जिओ 5G फोन की कीमत: भारत के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ टेलीकॉम को आज के समय में हर कोई जानता है। क्योंकि ये भारत में बहुत ही सस्ता फोन लॉन्च करते है चाहे वो 4g हो या 5g, इसके साथ समय-समय पर ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर भी लेके आते है। जिसका लाभ भारत में रह रहे करोड़ों को होता है, आपको बताना चाहेंगे की फोन तो सस्ते होते ही है इसके साथ ये रिचार्ज प्लान में भी ऑफर लाते है, और हमेशा लोगों के जरूरतों को देखकर कुछ ना कुछ नया लॉन्च करते है। ऐसे में इस बार कंपनी 5g फोन मात्र 1100 रुपये में लॉन्च कर मार्केट को हिल दिया है।
जिओ 5G फोन की कीमत
जिओ 5G फोन की कीमत 1100 रुपये है। जी हा 5g फोन वो भी सस्ते में, एक बात बताना चाहेंगे की इस फोन का शुरुआती कीमत रेंज 1,101 रुपये होगा। तो चलिए देखते है की क्या खास है इस 5g फोन में क्योंकि इतना सस्ता जो है।
जिओ फोन 5g फीचर्स
फीचर्स के मामले में यह फोन एंड्रॉयड V8.1 (ओरिओ) ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.4-इंच का TFT स्क्रीन वाला QVGA डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 320 x 240 पीक्सेल्स होगा, 1.2 GHz डूअल कोर स्प्रेडट्रम SC9820A/QC8905 प्रोसेसर जैसे स्पेक्स से लैस होगा। इतना ही नहीं बल्कि 22 भारतीय भाषा, MyJio, JioSaavn, JioTV, JioCinema, JioXpressNews, HelloJio, JioVideoCall, JioShare, JioGames जैसे जिओ के एप्पस भी जिओ फोन 5g में मिलेंगे।
क्या आपने कभी सोचा है कि एक फोन जो आपके बजट में फिट होता है, वह भी आपको सभी वहीं फीचर्स और उत्कृष्ट क्वालिटी प्रदान कर सकता है जो एक महंगे फोन में मिलते हैं? आपके लिए एक बजट-फ्रेंडली विकल्प है, जो सभी वहीं विशेषताएं प्रदान करता है जो आपको एक उच्च-मूल्य फोन में मिलती हैं, लेकिन अधिक दमदार बजट में।
जिओ 5G फोन की रैम
जिओ का यह अप्कमींग फोन है। ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे की इस दमदार 5g नेटवर्क कानेक्टिविटी वाले फोन में 4 GB इन्टर्नल मेमोरी यानि स्टोरज और इसके साथ 512 MB का रैम भी देखने को मिलेगा। वाकई में ये रैम और स्टोरेज के सेटअप आपको आसानी से मीडिया फिल्स और एप्पस को रखने एवं सहजता से प्रयोग करने में मदद करेंगे।
जिओ फोन 5g बैटरी
जिओ फोन 5g बैटरी यानि इसका ऊर्जा स्रोत 2500 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगा जो लंबे समय तक बैकअप भी देगा। कंपनी का दावा है की एक बार फूल चार्ज होने पर 18 घंटे तक का बैकअप देगा। और इसको चार्ज करने के लिए इनबॉक्स चार्जर बिल्कुल मुफ़्त में मिलेगा।
जिओ फोन 5g कैमरा
इस फोन में कंपनी ने कैमरा मे कोई कटौती नहीं की है। जी हा ऐसा ही है क्योंकि जिओ फोन 5g कैमरा क्वालिटी के मामले में 5 मेगा पिक्सेल प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल सेकन्डेरी कैमरा के साथ सेल्फ़ी कैमरा भी शामिल है। इतने कम बजट मे रेयर कैमरा और सेल्फ़ी कैमरा बहुत ही कम भारतीय फोन ब्रांड देते है।
और पढे :-
- 5000 mAh बैटरी, 8 GB RAM जबरदस्त Itel P55+ Camera Quality के साथ आ रहा सबको दहलाने, कीमत देख कर उड़ जाएंगे होश
- Tecno Spark 20 Camera Quality And Price: iPhone की बैंड बजाने आया लग्जरी लुक वाला धांसू स्मार्टफोन, देखे यहा
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे जिओ 5G फोन की कीमत और जिओ फोन 5g फीचर्स के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।