Lava Agni 2 5G Full Specifications: अक्सर भारतीय बाजार में चाइनीज ब्रांड के स्मार्टफोन ज्यादा लॉन्च होते है परंतु अब स्वदेशी ब्रांड लावा ने अपना स्मार्टफोन लावा अग्नि 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जो सस्ते कीमत पर प्रीमियम डिजाइन एवं फीचर्स से लैस है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे तो इस स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि अभी ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर स्पेशल ऑफर जो चल रहा है।
Lava Agni 2 5G Price In India Launch Date
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 24 मई 2023 में ही ₹19,999 कीमत के साथ लॉन्च कीया। लेकिन अपने फीचर्स एवं किमतो के वजह से अभी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। आपको बता दे की यह फोन ₹17,999 कीमत के साथ Glass Varidian वेरीअन्ट में और Glass Iron वेरीअन्ट ₹20,799 कीमत के साथ ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद है।
इसके साथ बैंक ऑफर यानि क्रडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1 हजार रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
Lava Agni 2 5G Full Specifications
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है की 1 साल वॉरन्टी के अंतर्गत किसी भी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में खराबी आने के बाद कंपनी सीधे आपको नया दूसरा फोन देगी वो आपके घर आकर (1 Year Free Replacement At Home) न की रिपेयर।
अब इसके फूल स्पेसिफिकेशन्स (Lava Agni 2 5G Full Specifications) की बात करे तो 4700 mAh बैटरी, 50 मेगा पिक्सेल कैमरा, एमोलेड डिस्प्ले, 8GB रैम, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 OS के साथ 14 और 15 अपडेट भी, ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ 3 शेड्स Iron Glass, Heather Glass, Viridian Glass में देखने को मिलेगा।
Lava Agni 2 5G Camera
लावा अग्नि 2 5G कैमरा के मामले में जबरदस्त क्वालिटी प्रदान करता है। क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वाड रेयर कैमरा गोलाकार शेप में और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है जो 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और मैक्रो, पोर्ट्रेट, फोटो, विडिओ, नाइट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Lava Agni 2 5G Display
इस स्मार्टफोन में आपको सबसे खास क्वालिटी कर्व डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 6.78-इंच FHD+ एमोलेड पैनल के साथ लैस है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स, 388 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स ब्राइटनेस है। इतना ही नहीं पंच होल डिस्प्ले के साथ ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मौजूद है।
Lava Agni 2 5G Battery
किसी भी स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी बैकअप की हमेशा आवशक्ता होता है। ऐसे में कंपनी ने 4700 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 66 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल दिया है। यह बैटरी इस चार्जर सेटअप के वजह से मात्र 16 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।
Lava Agni 2 5G RAM & Storage
लावा अग्नि 2 5G स्मार्टफोन 8GB रैम LPDDR4X और UFS 2.2 256GB स्टोरेज के सेटअप में आपको देखने को मिलेगा। आपको बताना चाहेंगे की 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम भी मौजूद है।
Lava Agni 2 5G Processor
स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का मौजूद होना तय करता है की कितना फास्ट परफॉरमेंस देगा। ऐसे में लावा ने MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर शामिल कीया है जो 6nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है। आपको बता दे इस फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है। कंपनी ने वादा कीया है यह फोन एंड्रॉयड 14 और 15 वर्ज़न अपडेट सपोर्ट करेगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Lava Agni 2 5G Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।