Lenovo Ideapad Slim 3 i3 Review: आज के इस पोस्ट मे दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप लैपटॉप खरीदने की प्लैनिंग कर रहे है, जिसमे 8GB RAM, 512GB SSD, Intel i3 11वे जनरेसन का प्रोसेसर हो तो आपको लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 i3 लैपटॉप को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि इसके फीचर्स काफी दमदार है और अभी ऐमेज़ान सेल के तहत काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए Lenovo Ideapad Slim 3 i3 Review और Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Amazon सेल के बारे में सारे विशेष जानकारी साझा की है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Amazon सेल
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की यह लैपटॉप आपको क्यो लेना चाहिए, क्योंकि Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Amazon सेल के तहत ₹30,990 कीमत पर मिल रहा है। आपको बता दे की इसका लॉन्च प्राइस ₹38,990 था यानि कुल 8000 रुपये का भारी छूट और केवल सेल ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ही चल रहा है।
तो सोचिए जबरदस्त लैपटॉप वो भी जाने माने ब्रांड का इतना सस्ता मिल रहा है। आपको बताना चाहेंगे की ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर 12 फ़रवरी से 19 फ़रवरी 2024 तक मेगा इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है, जिसमे लैपटॉप, स्मार्टवाच, हेड्फोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर ऑफर चल रहा है। तो चलिए अब इस लैपटॉप के फीचर्स भी देख लेते है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 Review & Features
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 i3 रिव्यू और फीचर्स की बात करे तो आपको न केवल 8GB RAM, 512GB SSD, Intel i3 11वे जनरेसन का प्रोसेसर बल्कि 15.6-इंच का बड़ा स्क्रीन साइज़, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 45Wh बैटरी, दो डॉल्बी अटमॉस के स्टीरिओ स्पीकर, प्राइवसी कैमरा शटर जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे, इसके साथ 2 साल तक का वॉरन्टी भी मिलेगा। इतना ही नहीं, आगे हमने हर स्पेक्स के बारे बताया है तो जरूर देखे।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Battery Life
कोई भी लैपटॉप हो उसका बैटरी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि कोई भी लैपटॉप लेने जाता है तो बैटरी कितना लंबा बैकअप देगा सबसे पहले जानने की कोशिश करता है। ऐसे में लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 i3 11वे जनरेसन बैटरी लाइफ की बात करे तो 6-7 घंटे की है जो 45Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी को फूल चार्ज करने पर मिलता है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Display
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 i3 11वे जनरेसन डिस्प्ले की बात करे तो 15.6-इंच स्क्रीन साइज़ FHD एंटी गलेयर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1920×1080 पीक्सेल्स है, 220 निट्स पीक ब्राइटनेस जो सनलाइट में ठीक-ठाक विज़बिलिटी देता है, जैसे डिस्प्ले फीचर्स मौजूद है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Processor
किसी भी लैपटॉप को फास्ट चलने में उसमे लगे हुए प्रोसेसर का काफी बड़ा योगदान होता है, तो कंपनी ने इस लैपटॉप में इंटेल का इंटेल कोर i3 11वे (1115G4) जनरेशन का प्रोसेसर दिया है, जिसका मैक्सिमम स्पीड 4.1 GHz है। इसके साथ 2 कोर, 4 थ्रेड, 6MB मेमोरी कैशे है। आपको विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ्टाइम तक फ्री मिलेगा।
ग्राफिक्स की बात करे तो इंटेल UHD इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग और वीडियोज़ एडिटिंग या स्ट्रीमिंग मे अच्छा यूजर एक्सपीरीएन्स देता है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen RAM & Storage
जिस तरह प्रोसेसर तेज चलने या परफॉरमेंस देने में मदद करता है उसी तरह लैपटॉप का रैम आसानी से मल्टीटैस्किंग और स्टोरेज मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में मदद करता है। तो कंपनी ने इस लैपटॉप में 8GB RAM (DDR4) के साथ 512GB SSD दिया है। आपको बताना चाहेंगे की इस लैपटॉप के रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Camera
आज कल ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन मीटिंग का दौर चल रहा है, ऐसे में कैमरा का होना आवश्यक है, तो ऐसे में HD 720 पिक्सेल कैमरा प्राइवसी शटर के साथ में मौजूद है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Lenovo Ideapad Slim 3 i3 Review & Features और Lenovo Ideapad Slim 3 i3 11th Gen Amazon Sale के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।