Mercedes-Benz GLA Facelift Price in India: दुनिया की सबसे मशहूर कार कंपनी Mercedes ने अपने सबसे दिलदार कार Mercedes-Benz GLA Facelift वर्शन में मार्किट में लॉन्च किया। न्यू अपडेट मर्सिडीज बेंज GLA का प्रत्येक ग्राहक बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार में लगे हुए थें अंत में जाकर वह आ ही गयी।तो आइये मेरे प्यारे मित्रों नए अपडेटेड मर्सिडीज GLA के लुक्स, फीचर्स, Price और परफॉर्मेंस के विषय में विस्तार रूप से जानकारी को जान लेते हैं।
Mercedes-Benz GLA Facelift Price in India:
मर्सिडीज बेंज GLA फेसलिफ्ट के यदि हम कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में कीमत लगभग 50.50 – 56.90 लाख रूपये इसके अलग अलग वेरिएंट के आधार पर है। हालांकि मर्सिडीज कंपनी द्वारा मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट वर्जन को न्यू अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मर्सिडीज बेंज GLA फेसलिफ्ट की राशि को एक एक करके पूरा गहराई में जानना चाहते हैं तो आप मर्सिडीज के ऑफिशल वेबसाइट पे विजिट करके पूरा जानकारी को जानें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग अलग होता है। यह इसलिए क्योंकि शोरूम के नियम तथा राज्य के टैक्स के आधार पर ही राशि लगायी जाती है। तो यदि आप मर्सिडीज बेंज GLA फेसलिफ्ट के राशि या इससे जुड़े कोई और जानकारी को एकदम विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी Mercedes के शोरूम पर विजिट करिए। वहाँ पर एक – एक कर सारी जानकारी को प्राप्त करिए।
Mercedes-Benz GLA Facelift Interiors Features:
नए मर्सिडीज बेंज GLA फेसलिफ्ट सुपर लक्ज़री कार मैं फीचर के तौर पर एकदम राजाओं जैसी सुविधा प्रदान की गई जिसमें की ड्यूल 10. 25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 .25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64 एम्बिएंट लाइट, पैनारोमिक सनरूफ, गेस्चर कण्ट्रोल और इन फीचर्स के बावजूद भी कई और तरीके की फीचर्स से जुड़े चीज़े प्रदान की गयी हैं जिसके की व्यक्ति के कार में बैठने पर किसी भी प्रकार का कमी महसूस नहीं होने देता हैं।
Mercedes-Benz GLA Facelift Colors:
मर्सिडीज कंपनी द्वारा मर्सिडीज बेंज सीएलए कार के फेसलिफ्ट वर्जन को पांच सबसे सुंदर व सजीले रंग में मार्केट में लाँच किया है और वह प्रत्येक रंग निम्नलिखित रूप से नीचे टेबल में दर्शाए गए हैं।
नए Mercedes-Benz GLA Colors |
Spectral Blue |
Iridium Silver |
Mountain Grey |
Polar White |
Cosmos Black |
Mercedes-Benz GLA Facelift Safety:
कंपनी मर्सिडीज ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा तरीके से ख्याल रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर 7 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) तथा उसके साथ 360 डिग्री कैमरा व ऐक्टिव ब्रेक ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट तथा इसके अलावा कई तरीके की सुविधाएं और दी है जिसमें कि यात्री पूरी तरीके से अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है और यह सेफ्टी फीचर प्रत्येक स्थिति में कार का और इसमें बैठे व्यक्ति का एकदम अच्छे तरीके से ख्याल रखने में सक्षम है।
Mercedes-Benz GLA Facelift Engine:
इस नए अपडेटेड Mercedes-Benz GLA सुपर लक्ज़री कार में इंजन दो प्रकार के ऑफर किये गए हैं जिनमें की 1. 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 163 PS का अधिकतम पावर क्षमता के साथ 270 Nm का टार्क भी उत्पन्न करता है। और दूसरे इंजन 2 लीटर डीजल इंजन पर आधारित है जो की 190 PS का अधिकतम क्षमता के साथ 400 Nm का टार्क भी जेनेरेट करता है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रह रहे कुछ एक्स्पर्ट व विशेषज्ञों का मानना है कि मर्सिडीज जो भी इंजिन अपने कार में लगाती है उसकी जो कैपेसिटी होती है वो बहुत ही हाई और बहुत ही जोरदार होता है।
Mercedes-Benz GLA Facelift Range or Mileage:
न्यू मर्सिडीज़ बेंज जीएलए के यदि हम माइलेज अथवा रेंज की चर्चा करें तो यह एक लीटर पेट्रोल या डीजल में 17.4 – 18.9 किलोमीटर की दूरी बड़े ही सरलतापूर्वक एकदम अच्छे से तय कर लेती है।
Mercedes-Benz GLA Facelift Rivals:
सुपर लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज जीएलए फेसलिफ्ट के यदि हम प्रतिद्वंद्वी बात करें तो इसका सामना BMW X1, Mini Cooper Countryman और Audi Q3 जैसे कारों के साथ हो सकता है।
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Mercedes-Benz GLA Facelift Price in India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।