MG Comet EV Vs Bajaj Qute: बौना प्रजाति के यह कार शहर अथवा छोटा रोड के लिए बहुत ही जबरजस्त है क्योकि यह बहुत काम स्पेस में आसानी से पार्क और चला जाता है। MG Comet EV इलेक्ट्रिक तकनीक और Bajaj Qute टैक्सी LPG और CNG फ्यूल पर आधारित है। यदि आप MG Comet EV और Bajaj Qute कार के प्राइस, डिस्काउंट, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़े और भी जानकारी को प्राप्त करना चाहतें हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
MG Comet EV Vs Bajaj Qute Discount
MG Comet EV: फरवरी महीने में कंपनी MG दवारा इस इलेक्ट्रिक कार पर खास तौर से ऑफर दिया जा रहा है जिसमे की यह 1 लाख से लेकर 1.40 हजार तक छूट सिमित है। और इसके आलावा MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी 50,000 रुपये डाउनपेमेंट पर दे रहा है। छूट से जुड़े और भी जानकारी के लिए आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
Bajaj Qute Car: बजाज कंपनी ने Bajaj Qute कार के डिस्काउंट को लेकर कोई भी जानकारी ऑफिसियल साइट पर नहीं पोस्ट किया है। लेकिन हम इसके डिस्काउंट व ऑफर से जुड़े जानकारी को जानने के लिए पुरे तरीके से निगरानी में हैं। जैसे ही कोई कोई भी अपडेट Bajaj Qute साइट पर आता है हम आपको इसकी तुरंत जानकारी आप तक पहुचायेंगे।
MG कॉमेट EV Vs Bajaj Qute Price
MG Comet EV: इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के कीमत की चर्चा करें तो दिल्ली बाजार में इसका मूल्य 6.99 लाख से लेकर 8.58 लाख वैरिएंट के आधार पर होता है। मार्किट में कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वैरिएंट Pace, Play, और Plush में लॉन्च किया गया है। वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हेतु आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
Bajaj Qute Car: CNG फ्यूल पर आधारित Bajaj Qute का कीमत की बात करें तो इसका मूल्य 3.61 लाख रुपये On- Road कीमत है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी कार्य का मूल्य सुरम और राज्य में बिल्कुल ही अलग होता है क्योंकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है। तो यदि आप MG Comet EV और Bajaj Qute के कीमत व इससे जुड़े और भी जानकारी को पूरा विस्तार से जानना चाहतें हैं तो आप अपने किसी नजदीक के शोरूम पर चले जाइये, वहाँ पर आपको हर एक जानकरी पूरा विस्तार से मिल जाएगी।
MG कॉमेट EV Vs Bajaj Qute Fuel
MG Comet EV: इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण इस कार में 17.3 kWh लिथियम आयन का बैटरी लगाया गया है जो की 3.3 kW चार्जर से लगभग 7 घंटे में पूरा 100 % आराम से चार्ज हो जाता है।
Bajaj Qute Car: यह बौना प्रजाति का कार CNG आधारित कार है जिसमे की 35 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है।
MG कॉमेट EV Vs Bajaj Qute Range
MG Comet EV: कंपनी MG द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की MG Comet EV पूरा फुल चार्ज में लगभग 230 Km की दुरी तय कर लेगा। लेकिन आप मानकर चलिए की एक बार चार्ज करने पर यह 180 Km से 190 Km तक भागेगा।
Bajaj Qute Car: कंपनी बजाज यह दावा करती है की 1 लीटर CNG में यह कार लगभग 43 Km का दुरी तय करेगी।
MG कॉमेट EV Vs Bajaj Qute Safety
MG Comet EV: इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट Airbags, ABS के साथ में EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे अनेको सुबिधा प्रदान किया गया है। जो की प्रत्येक व्यक्ति के साथ में कार का भी सुरक्षा प्रदान करने में ततपर्य है।
MG कॉमेट EV Vs Bajaj Qute Features
MG Comet EV: आधुनिक समय को देखते हुए इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच इंट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले के साथ, 55 कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे और सारे सुबिधायें प्रदान किये गए हैं।
यह भी पढ़ें: MG Comet EV Discount:1.40 लाख रुपये तक का एकदम धमाका छूट मिल रहा है, रंगे हाथों छक्का मार दो