आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। आज हम Nothing Phone 2a Price In India Launch Date और Nothing Phone 2a Features & Specifications से सम्बन्धित सारे बिन्दुओ पर विस्तार से बात करेंगे। आपको बात दे की यह अभी नया ब्रांड है और बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है लेकिन इस ब्रांड का फोन विवो, रेडमी, रियलमी, ओप्पो जैसे दिग्गजो से कम नहीं क्योंकि आपको अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे MediaTek Dimensity 7200 MT6886 का प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फ़ी कैमरा और कई जिनपर हम आगे विस्तारपूर्वक बात करने वाले है।
Nothing Phone 2a Price In India Launch Date
Nothing Phone 2a Price In India Launch Date को लेकर बिना टाइम वेस्ट किए सबसे पहले आपको साफ-साफ बता दे की अभी यह फोन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन खबरे आ रहे है की WMC (Mobile World Congress) ईवेंट जो 26 फ़रवरी 2024 बार्सेलोना में होने वाला है उसी दिन या 2-3 दिनों के बाद कंपनी इसको पूरे दुनिया में लॉन्च करने वाली है। इसी तरह कीमतो का भी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन टेक दिग्गज 91Mobiles के द्वारा इस मिडरेंज स्मार्टफोन का ₹36,990 कीमत हो सकता है। तो चलिए देखते है की इस कीमत में क्या कुछ फीचर्स कंपनी द्वारा मौहैया करवाया जा रहा है।
Nothing Phone 2a Full Specifications
Nothing Phone 2a Full Specifications पर नज़र डाले तो आपको न केवल MediaTek Dimensity 7200 MT6886 का प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फ़ी कैमरा बल्कि 4500 mAh बैटरी, Mali-G610 MC4, 8GB RAM भी देखने को मिलेंगे ऐसा उम्मीद है। और इस फोन का डिजाइन भी सबसे अलग होने वाला है क्योंकि पीछे से एक प्रेडटर गेमिंग लुक जैसा दिखता है इसके साथ काले और सफेद दो रंगों में लॉन्च होगा। इतना ही नहीं और आवश्यक जानकारिया आगे एक-एक करके बेहतरीन ढंग से हमने साझा किया है जिसको देखने बाद आपको कही और नहीं जाना पड़ेगा इस फोन से सम्बन्धित सूचना के लिए, तो जरूर देखे।
Nothing Phone 2a Display
Nothing Phone 2a Display को लेकर इंटेरेट पर मौजूद डेटा के मुताबिक 6.7-इंच स्क्रीन साइज़ वाला AMOLED डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और 1080 x 2412 pixels का रेसोल्यूशन जैसे कीय स्पेसिफिकेशन्स से लैस है यह स्मार्टफोन।
Nothing Phone 2a Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरा को लेकर खबरे आ रहे है की पीछे के साइड डूअल 50MP Wide Angle Primary Camera और 50 MP Ultra-Wide Angle Camera इसके साथ में 32MP Primary Camera सेल्फ़ी कैमरा के रूप में देखने को मिल सकता है। फ्रन्ट कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps तक का और रेयर कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps तक का विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Nothing Phone 2a Processor
इस फोन के प्रोसेसर को लेकर काफी उम्मीदे है मिडरेंज स्मार्टफोन होने के कारण ऐसे में MediaTek Dimensity 7200 MT6886 का चिपसेट और Octa core 2.8 GHz का CPU देखने को मिलने वाला है।
Nothing Phone 2a RAM & Storage
किसी भी स्मार्टफोन में वो चाहे बजट, मिडरेंज या फ्लैग्शिप क्यो न हो रैम और स्टोरेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है उस फोन के फीचरो में चार चाँद लगाने में ऐसे में टेक दिग्गजो का कहना है की 8GB RAM के साथ में 128GB का स्टोरेज तो तय है इस फोन में।
Nothing Phone 2a Battery & Charger
आज कल बैटरी को भी कन्सिडर किया जाता है ऐसे में खबरे आ रहे है की 4500 mAh का पवरफुल तो नहीं बल्कि डीसन्ट बैटरी कह सकते है क्योंकि 5000 mAh का तो होना चाहिए और हो भी सकता है, ये कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन 45 वाट का चार्जर 90 फीसदी चांसेस है की मिलेगा ही।
Nothing Phone 2a Antutu Score
जैसा की अब तक आपको पता तो होगा की अभी तो यह फोन बाज़ार में उपलब्ध नहीं क्योंकि कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है और ऐसे में अंतुतु स्कोर को लेकर कोई खबरे नहीं आई है क्योंकि यह स्कोर जब फोन लॉन्च हो जाता है तो फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स को देख कर दिया जाता है। यानि आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।
और पढे :-
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Nothing Phone 2a Price In India Launch Date के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।