OnePlus 11R Full Specifications: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक तड़कता-भड़कता 5G स्मार्टफोन जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ खरीदना चाहते है तो प्रीमियम एवं लग्जरी डिजाइन वाला वनप्लस 11R स्मार्टफोन के बारे में अवश्य सोचे क्योंकि Snapdragon® 8+ Gen 1 दमदार प्रोसेसर जैसे कई खूबीओ से लैस है। तो ऐसे में इस पोस्ट में अंत बने रहे क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए इस किलर फोन का स्पेसिफिकेशन्स और कीमत समेत ऑफर के बारे में विशेष जानकारी साझा की है।
Oneplus 11R Price In India Flipkart
वनप्लस 11R प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो शुरुआती वेरीअन्ट (8GB+128GB) ₹36,799 कीमत के साथ उपलब्ध है वही पर ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹37,999 है। 16GB + 256GB वाला वेरीअन्ट का कीमत ₹39,950 और ऐमेज़ान पर ₹41,999 है।
एक्सचेंज ऑफर की बात करे तो ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹16,700 तक का छूट मिल सकता है एक्सचेंज करने पर और ₹2,036 कीमत से EMI भी शुरू है। लेकिन ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर निर्भर करता है की स्मार्टफोन से आप एक्सचेंज कर रहे है।
और पढ़े:- Samsung Galaxy S21 FE 5G Details: यह तड़कता-भड़कता शानदार फोन हुआ काफी सस्ता, जल्दी करे
OnePlus 11R Full Specifications
वनप्लस 11R फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 100 वाट चार्जर, 50 MP Sony IMX890 में कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 16GB RAM, Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ में तीन कलर ऑप्शन सोनिक ब्लैक, सोलर रेड, गलैक्टिक सिल्वर में उपलब्ध है।
OnePlus 11R Battery & Charger
वनप्लस ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को जबरदस्त बैटरी एवं चार्जर सेटअप के साथ लैस किया है। जी हा 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको फूल चार्ज करने के लिए 100 वाट का अडैप्टर और USB Type-C केबल से लैस किया है। आपको बताना चाहेंगे की बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ-साथ यह फोन महज 25 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
OnePlus 11R Camera Features
इस स्मार्टफोन में आपको पिछे की ओर 50 MP (Sony IMX890) + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। आपको बताना चाहेंगे रेयर कैमरा 4K@60fps/30fps तक और फ्रन्ट कैमरा 1080P/720P@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और नाइटस्केप, अल्ट्रा HDR, पानो, प्रो, डूअल व्यू, पोर्ट्रेट, लॉंग इक्स्पोशर, टाइम लैप्स, विडिओ पोर्ट्रेट, फ़िल्टर जैसे कई कैमरा फीचर्स के साथ लैस भी है।
OnePlus 11R Display
डिस्प्ले के मामले में आपको 6.74-इंच का सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलजाता है, जिसका रेसोल्यूशन 2772 X 1240 पीक्सेल्स है, 450 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट है।
OnePlus 11R Storage & RAM
स्टोरेज और रैम स्मार्टफोन को हेवी एप्पस एवं मल्टीटैस्किंग जैसे कार्यों के लिए और साथ में बड़े साइज़ के मीडिया फ़ाईल्स को स्टोर करने में काफी मदद करते है ताकि फोन लैग न करे। ऐसे में यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में देखने को मिलता है- 8GB 128GB / 16GB 256GB, आपको बताना चाहेंगे की LPDDR5X रैम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज है।
OnePlus 11R Processor
इस फोन को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए वनप्लस ने ऑक्टा कोर Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर और Adreno™ 730 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस किया जो आपको बेहतरीन एक्सपीरीएन्स देगा गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग करते वक्त।
और पढ़े:- भारी डिस्काउंट ऑफर! OnePlus 12R 5G हुआ पानी, घर लाए मात्र ₹24000 में, जाने कैसे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे OnePlus 11R Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।