OnePlus 12R Review: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। वनप्लस भारत समेत पूरे दुनिया में काफी चर्चित ब्रांड है जो एप्पल को टक्कर देने का हिम्मत रखता है। आए दिन वनप्लस अपने नए आधुनिक एवं आकर्षक स्मार्टफोन मार्केट में पेश करते रहता है। लेकिन वनप्लस 12R स्मार्टफोन 6 फ़रवरी 2024 को भारतीय मार्केट में पेश किया गया था और अभी यह स्मार्टफोन काफी सस्ते कीमत पर मिल रहा है, जिसपे हम फीचर्स समेत डिस्काउंट ऑफर (OnePlus 12R Review) के बारे में आगे बात करेंगे। तो आप अंत तक इस पोस्ट में बने रहे !
OnePlus 12R Review
यह 5G स्मार्टफोन वनप्लस का एक बजट फ्लैग्शिप फोन है। तो ऐसे में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे जैसे 50 MP Sony IMX890 में कैमरा, 100 वाट चार्जर, AMOLED ProXDR डिस्प्ले, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, Qualcomm® Snapdragon™ 8 Gen 2 प्रोसेसर और ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर। यह स्मार्टफोन कूल ब्लू और आइरन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है डॉल्बी अटमॉस स्पीकर के साथ।
OnePlus 12R Battey mAh
वनप्लस 12R को जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए कंपनी ने 5500 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ 100 वाट अडैप्टर और और USB Type-C केबल से लैस किया है। ताकि लंबे समय तक चले और चार्जिंग खत्म होने पर कम समय में फूल चार्ज भी होजाए।
OnePlus 12R Camera
वनप्लस अपने समर्टफोन में वही कैमरा का इस्तेमाल करता है जो DSLR जैसा फोटो और विडिओ शूट कर सके। जी हा आपको इस बजट फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में पीछे की ओर 50 MP (Sony IMX890) + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलता है। इतना ही नहीं रेयर कैमरा शानदार 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और पोर्ट्रेट, फ़िल्टर, इंटरवल शूटिंग, प्रो मोड, मैक्रो, टाइम-लैप्स, स्टेडी मोड, फ़िल्टर जैस कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
OnePlus 12R Display
डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.78-इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले LTPO4.0 के साथ देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2780 x 1264 पीक्सेल्स है, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 450 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। इतना ही नहीं कंपनी ने स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट भी दिया है।
OnePlus 12R RAM & Storage
कंपनी ने इस फोन के रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए दो वेरीअन्ट अलग-अलग कीमतो पर भारतीय मार्केट में पेश किए है। जी हा शुरुआती वेरीअन्ट 8GB RAM 128GB Storage और दूसरा 8GB RAM 256GB Storage के साथ। आपको बताना चाहेंगे की यह रैम LPDDR5X और स्टोरेज UFS 3.1 टाइप है।
OnePlus 12R Processor
इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉरमेंस देने के लिए वनप्लस ने ऑक्टा कोर Qualcomm® Snapdragon™ 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ शानदार गेमिंग, क्लियर पिक्चर और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Adreno 740 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी शामिल किया गया है।
OnePlus 12R Price In India
वनप्लस 12R प्राइस इन इंडिया की बात करे तो आपको शुरुआती वेरीअन्ट ₹39,999 कीमत के साथ और दूसरा ₹45,999 कीमत के साथ देखने को मिलता है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर इसे ₹24,000 कीमत पर खरीद सकते है क्योंकि जब आप किसी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करेंगे तो ₹15,950 तक का भारी छूट मिलेगा। परंतु ध्यान रहे ये प्राइस निर्भर करता है- स्मार्टफोन और उसका कन्डिशन अभी क्या है।
और पढ़े:- Samsung Galaxy S21 FE 5G Details: यह तड़कता-भड़कता शानदार फोन हुआ काफी सस्ता, जल्दी करे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे OnePlus 12R Review And Price In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।