Oneplus Nord New Launch 2024: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। इस नए वर्ष के शुरुआत से ही हर छोटे से बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड अपने नव्य प्रोडक्टस को आप लोगों के बीच पेश कर रहा, और एक दूसरे से बेहतर होने की होड में लगे हुए है। ऐसे में वनप्लस कहा पीछे रहने वाला है, जी हा हम आपको बताना चाहेंगे की चाइनीज ब्रांड वनप्लस अब बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लैनिंग कर रहा है, जिसका कीमत ₹20,000 के आस पास होगा।
तो आज हमने खास तौर आपके लिए Oneplus Nord New Launch 2024 और Oneplus Nord Design Review In Hindi के बारे में सारे विशेष जानकारी इस पोस्ट में साझा की है।
Oneplus Nord New Launch 2024
फ़रवरी के शुरुआती सप्ताह में वनप्लस का फोन मॉडल नंबर CPH2613 Camera FV-5 certification के वेबसाईट पर देखा गया है। जिसके तहत इस अप्कमींग स्मार्टफोन के डिजाइन, डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा क्वालिटी के बारे में विशेष जानकारी बाहर आई और इन जानकारियों को देख कर टेक दिग्गजो का कहना है की यह एक बजट नॉर्ड सीरीज का स्मार्टफोन होने वाला है। तो हालिए देखते है की कैसा डिजाइन, कैमरा और डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
एक अहम जानकारी आपको बताना चाहेंगे की यह जानकारी सूत्रों के हवाले से लीक हुआ है, कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं आई है।
Oneplus Nord Design Review In Hindi
डिजाइन की बात करे तो आपको नॉर्ड सीरीज के इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले यानि सेल्फ़ी कैमरा बिल्कुल बीच में उपर की ओर, डिस्प्ले पूरा फ्लैट होगा और बॉडी फ्रेम प्लास्टिक का देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं नीचे की तरफ सिम ट्रे इजेक्शन, प्राइमेरी माइक्रफोन, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रील्स मौजूद होगा।
टॉप सेक्शन में सेकन्डेरी माइक्रो फोन, IR ब्लास्टर, 3.5 mm हेड्फोन जैक और राइट साइड में वॉल्यूम बटन, पावर बटन देखने को मिलेंगे लेकिन कोई अलर्ट स्लाइडर नहीं होगा।
Oneplus Nord Camera Quality
आपको बताना चाहेंगे की वनप्लस नॉर्ड सीरीज अप्कमींग मोबाईल का जो सबसे बड़ी जानकारी लीक हुई है, वो है कैमरा क्वालिटी डिटेल्स, जी हा आपने सही पढ़ा क्योंकि इसमें डूअल रेयर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मौजूद होगा, जिसमे 50 MP प्राइमेरी कैमरा जिसका इमेज रेसोल्यूशन 4096×3072 पिक्सेल, 5.6 mm फोकल लेंथ होगा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा जिसका इमेज रेसोल्यूशन 2304×1728 पिक्सेल होगा। इतना ही नहीं OIS और EIS जैसे कैमरा सेटिंग भी देखने को मिलेंगे।
Oneplus Nord Display Specifications
इस नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन मे डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स को लेकर सूत्रों के हवाले से आए हुए जानकारी के मुताबिक AMOLED डिस्प्ले पैनल और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर (फिंगरप्रिन्ट एनिमेशन स्क्रीन पर देखने को मिलेगा) देखने को मिलेगा। अभी तक केवल इतने डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स से स्मबंधित जानकारी बाहर आई है लेकिन आपको पता ही होगा वनप्लस एक नामी गामी ब्रांड है, तो और भी डिस्प्ले फीचर्स अच्छे ही होंगे।
और पढे :-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oneplus Nord New Launch 2024 और Oneplus Nord Upcoming Phones 2024 के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।