Oppo A59 5G All Details: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप नया स्मार्टफोन वो भी 5G नेटवर्क कानेक्टिविटी के साथ खरीदना चाहते है जाने माने ब्रांड का तो ओप्पो द्वारा पेश किए गए ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि 33 वाट चार्जर, 6GB RAM जैसे कई फीचर्स से लैस है यह दमदार स्मार्टफोन। इतना ही नहीं इस फोन का डिजाइन भी काफी प्रीमियम सा है जो देखते ही, ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
लेकिन लेने से पहले इस फोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेना आपके लिए अच्छा साबित होगा। तो ऐसे में हमने खास तौर पर आपके लिए इस फोन के सारे डिटेल्स (Oppo A59 5G All Details) आगे साझा किए है।
Oppo A59 5G Price In India
सबसे पहले हम इस फोन के कीमत के बारे में बात करेंगे। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा दो वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर पेश किए गए है, जो नीचे टेबल में दिए गए।
4GB RAM | 128GB Storage | ₹13,999 |
6GB RAM | 128GB Storage | ₹15,499 |
और पढ़े:- ओप्पो ने लॉन्च किया 108MP DSLR कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन लाजवाब डिजाइन के साथ
Oppo A59 5G All Details
ओप्पो A59 5G आल डिटेल्स की बात करे तो आपको 5000 mAh बैटरी, Full HD+ LCD डिस्प्ले, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6GB RAM, Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 13 MP कैमरा के साथ स्टारी ब्लैक और सिल्क गोल्ड कलर ऑप्शन में मौजूद देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।
Oppo A59 5G Battery Life
ओप्पो A59 5G बैटरी लाइफ की बात करे तो आपको 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर के साथ USB Type-C केबल कंपनी के तरफ से शामिल किया गया है।
Oppo A59 5G Camera Features
ओप्पो अक्सर कैमरा फीचर्स एवं कैमरा क्वालिटी के जाना जाता है। तो ऐसे में आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर 13MP + 2MP के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं बल्कि 1080P@30fps, 720P@30fps तक आसानी से विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और पानो, प्रो, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, फोटो, नाइट जैसे कई कैमरा फीचर्स से भी लैस है।
Oppo A59 5G Display
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.65-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका रेसोल्यूशन 1612 x 720 पीक्सेल्स है, 269 PPI पिक्सेल डेन्सिटी, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 720 निट्स पीक ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी देता है।
Oppo A59 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो दो वेरीअन्ट 4GB/6GB RAM + 128GB Storage में देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की LPDDR4x रैम टाइप है और UFS2.2 स्टोरेज टाइप है।
Oppo A59 5G Processor
इस फोन को बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ लैस किया है और साथ में शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo A59 5G All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।