Oppo A79 5G Full Specifications: पापा की परिया हो गई दीवानी! मौजूद है DSLR कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर कातिलाना लुक में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Oppo A79 5G Full Specifications: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में आपका स्वागत है। अगर आप एक शानदार कैमरा क्वालिटी, तगड़ा प्रोसेसर, लग्जरी डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले, जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो ओपपो A79 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि आपके सारे जरूरतों को पूरा करते हुए काफी सही कीमत के साथ 28 अक्टूबर 2023 को भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में इस फोन के कीमत से लेकर सारे फीचर्स के बारे में गहनता से बात किया है तो अंत तक अवश्य पढ़े।

Oppo A79 5G Price In India

ओपपो अपने स्मार्टफोन में उत्तम से उत्तम फीचर्स शामिल करता है जिससे वो आधुनिक एवं और आकर्षक बने तो ऐसे में कंपनी ने इस फोन एक वेरीअन्ट में ₹18,999 कीमत पर बाजार में उतारा है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास देखने को मिलता है इतने कीमत पर।

और पढ़े:- Lava Blaze Curve 5G All Details: 5 मार्च को धमाल मचाने स्वदेशी ब्रांड ला रहा किलर प्रीमियम स्मार्टफोन सस्ते कीमत पर

Oppo A79 5G Full Specifications

ओपपो A79 5G स्मार्टफोन फूल स्पेसिफिकेशन्स के हाइलाइट की बात करे तो आपको 50 MP AI कैमरा, Full HD+ LCD डिस्प्ले, 8GB RAM, Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ डो कलर ऑप्शन मिस्टरी ब्लैक और ग्रोइंग ग्रीन में उपलब्ध है।

—Oppo A79 5G Full Specifications

Oppo A79 5G Charger Watt & Battery

कंपनी ने इस फोन को बिना किसी रुकावट के लंबे समय तक चलने के लिए और तुरंत चार्ज होने के लिए 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 33 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल से कटिवद्ध किया है।

Oppo A79 5G Camera Quality

ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड अपने उत्तम कैमरा क्वालिटी पेश करने के लिए जाना जाता है क्योंकि ओप्पो के कैमरा काफी लाजवाब फोटो और वीडियोज़ शूट करते है जो 90 फीसदी DSLR जैसा होता है। जी हा आपको पीछे की ओर 50 MP AI कैमरा + 2 MP पोर्ट्रेट कैमरा के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है।

इतना ही नहीं यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और एक्स्ट्रा HD, गूगल लेंस, पोर्ट्रेट, पानो, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, सेल्फ़ी ब्यूटीफिकेसन, नाइट, प्रो जैसे कई कैमरा फीचर्स से भी लैस है।

Oppo A79 5G Display Quality

ओप्पो A79 5G डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो आपको 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स है, 391 PPI पिक्सेल डेन्सिटी, 90 Hz रिफ्रेश रेट और सन्लाइट में शानदार विज़बिलिटी के लिए 680 निट्स ब्राइटनेस भी मौजूद है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले के सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास का सपोर्ट कंपनी के तरफ से दिया गया है।

Oppo A79 5G RAM & Storage

मल्टीटैस्किंग करते वक्त या बड़े साइज़ के एप्पस इस्तेमाल करते वक्त, बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर करने में और लैग न होने के लिए कंपनी ने LPDDR4x 8GB रैम के साथ UFS2.2 128GB का स्टोरेज इस स्मार्टफोन में शामिल किया है।

Oppo A79 5G Processor

जिस तरह से रैम मल्टीटैस्किंग करने में काफी सहायता प्रदान करते है उसी तरह से प्रोसेसर स्मार्टफोन को तेज परफॉरमेंस में काफी मदद करते है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए ओप्पो निर्माताओ ने ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया है और शानदार गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग एवं क्लियर पिक्चर क्वालिटी के लिए Mali G52 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है।

और पढ़े:- लड़कियों को दीवाना बनाने ओप्पो ला रहा Oppo F25 Pro 5G शानदार स्मार्टफोन

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo A79 5G Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment