Poco M6 5G Mobile Details: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है, अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में है जिसमें शानदार कैमरा, तगड़ा प्रोसेसर, लंबा बैटरी बैकअप जैसे खूबिया शामिल हो, वो भी सस्ते कीमत पर तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि हमने पोंको M6 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया है जो आपके जरूरतों को पूरा करेगा।
Poco M6 5G Mobile Details or Full Specifications
पोंको M6 5G मोबाईल डिटेल्स या फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, साइड माउंटेड फिनरप्रिंट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। और यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन गलैक्टिक ब्लैक, ओरिऑन ब्लू, पोलारिस ब्लू में उपलब्ध है। आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में डिटेल्स से बताया है, तो जरूर देखे।
Poco M6 5G Battery mAh
इस फोन की बैटरी की बात करे तो काफी पावरफूल बैटरी मौजूद है। जी हा 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 18 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी देखने को मिलेगा।
Poco M6 5G Camera Quality
पोंको के इस स्मार्टफोन में कैमरा भी शानदार है, क्योंकि 50 MP का वाइड ऐंगल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 5 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। ये दोनों कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फिलटर्स, वॉयस शटर, टच टु फोकस, फेस डिटेक्शन, HDR और 10X डिजिटल ज़ूम जैसे कई फीचर्स शामिल है।
Poco M6 5G Display Size
इस फोन का डिस्प्ले साइज़ 6.74-इंच है। डिस्प्ले टाइप की बात करे तो IPS LCD है जिसका 720 x 1650 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 267 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 450 nits ब्राइटनेस और 90 Hz का रिफ्रेश रेट है। और स्क्रीन संरक्षण के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v5 दिया गया है।
Poco M6 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने तीन रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए तीन वेरीअन्ट अलग किमतो पे पेश कीया है, जो नीचे टेबल में दिए गए है।
4GB – LPDDR4X | 128GB – UFS 2.2 | ₹9,499 |
6GB – LPDDR4X | 128GB – UFS 2.2 | ₹10,499 |
8GB – LPDDR4X | 256GB – UFS 2.2 | ₹11,999 |
Poco M6 5G Processor
इस स्मार्टफोन मे 2.2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर सेटअप दिया है, Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है। और आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 13 वर्ज़न ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
Poco M6 5G Antutu Score
पोंको M6 5G स्मार्टफोन का 385,207 अंतुतु स्कोर है, जो इसके सारे स्पेक्स को देखते हुए दिया गया है। इसके एक-एक स्पेक्स के अंतुतु स्कोर की बात करे तो CPU: 128,750, GPU: 64,074, Memory: 94,543, UX: 97,840 का है।
Poco M6 5G Price In India Flipkart
जैसा की आपको पता ही होगा पोंको का कोई भी फोन हो सबसे पहले उसका सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होता है। ऐसे में शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत 4GB + 128GB ₹9,499 है। ऊपर दिए गए टेबल मे सारे वेरीअन्ट के कीमत फ्लिपकार्ट स्टोर का ही है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे की शुरुआती वेरीअन्ट लेते है एक्सचेंज ऑफर के तहत तो ₹8,950 तक का छूट मिल सकता है परंतु आप किस मोबाईल से एक्सचेंज करते है, उसपे निर्भर करता है।
Poco M6 5G Launch Date In India Flipkart
पोंको M6 5G लॉन्च डेट इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो 22 दिसम्बर 2023 को हुआ था और फ्लिपकार्ट पर 26 दिसम्बर से सेल शुरू हो आई थी। और अब तक इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग 8,281 लोगों द्वारा दिया जा चुका है। तो वाकई में यह फोन दमदार फीचर्स के साथ सस्ते कीमत पर उपलब्ध है, जिससे अभी भी लोग बहुत पसंद कर रहे है और धड़ल्ले से बिक रहा, ऐसा लगता है की कुछ ही दिनों में सोल्ड आउट देखें को मिलेगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Poco M6 5G Mobile Details और Poco M6 5G Price In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।