सबसे सस्ता 5G फोन 6GB RAM के साथ चाहिए तो खरीदें Poco M6 Pro, मिल रहा लाजवाब लुक और शानदार फीचर्स के साथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Poco M6 Pro 5G Display Details: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप दमदार 5G फोन खरीदना चाहते है, जिसमें आपको शानदार क्वालिटी का कैमरा, बड़ा स्टोरेज, बड़ा साइज़ का डिस्प्ले, तगड़ा प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी मिले तो आपको पोंको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन पर एक बार जरूर नजर डालना चाहिए। तो खास तौर पर आपके लिए हमने पोंको M6 प्रो 5G फूल स्पेसिफिकेशन्स और पोंको M6 प्रो 5G लॉन्च डेट इन इंडिया प्राइस के बारे में आवश्यक जानकारी साझा की है।

Poco M6 Pro 5G Full Specifications

आपको बता दे की पोंको भी शाऊमी ब्रांड का ही समार्टफोन है। अब बात करते है पोंको M6 प्रो 5G फूल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, तो आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6 GB रैम, 50 MP कैमरा, साइड माउंटेड फिनरप्रिंट सेन्सर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 5000 mAh बैटरी, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके साथ यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रीन, पॉवर ब्लैक में उपलब्ध है।

–Poco M6 Pro 5G Display Details & Specifications

और पढ़े:- Poco M6 5G Mobile Details: जबसे लॉन्च हुआ तबसे फ्लिपकार्ट पर मची है लूट, लग्जरी डिजाइन और शानदार फीचर्स देख चौंक जाएंगे

Poco M6 Pro 5G Display Details

इस स्मार्टफोन में आपको 6.79-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका पिक्सेल रेसोल्यूशन 2460 x 1080 है और टच सैमपलिंग रेट 240Hz है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है, जो आपको स्मूथ और फ्लूइड एक्सपीरीएन्स देता है। इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 550 निट्स है, जो आपको सनलाइट में भी अच्छा विज़बिलिटी देता है। इस डिस्प्ले को काफी चमकदार बनाया गया है, और पंच होल डिस्प्ले है।

Poco M6 Pro 5G Camera

इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ 50 MP AI डूअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है, जो आपको हाई रेसोल्यूशन, वाइड ऐंगल और पोर्ट्रेट सेन्सिंग की सुविधा देता है। इसके साथ आपको आगे के तरफ 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि 1080p@30fps, 720p@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, टाइम लैप्स, गूगल लेंस, वॉयस शटर, HDR, टाइमर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

Poco M6 Pro 5G Battery

इस फोन के बैटरी लाइफ की बात करे तो काफी अच्छा है, क्योंकि 5000 mAh लिथीअम-आयन पलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 18 वाट चार्जर और USB Type-C केबल मिलता है।

Poco M6 Pro 5G RAM & Storage

रैम और स्टोरज की बात करे तो आपको अभी फ्लिपकार्ट पर चार वेरीअन्ट मौजूद मिलेंगे जो अलग किमतो पर उपलब्ध है और नीचे टेबल में दिए गए है।

RAMStoragePrice
4GB – LPDDR4X64GB – UFS 2.2₹10,999
4GB – LPDDR4X128GB – UFS 2.2₹10,499
6GB – LPDDR4X128GB – UFS 2.2₹11,499
8GB – LPDDR4X256GB – UFS 2.2₹12,999
— यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अभी इसी कीमत पर उपलब्ध है, हो सकता है की कभी थोड़ा बहुत चेंजेस देखने को मिले।

आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन भारत में 11 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ था।

Poco M6 Pro 5G Processor

इस स्मार्टफोन में काफी दमदार प्रोसेसर मौजूद है। जी हा Qualcomm Snapdragon® 4 Gen 2 चिपसेट जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। यह चिपसेट आपको एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर देता है, जिसका क्लाक स्पीड 2.2GHz है। इस प्रोसेसर के साथ आपको Adreno GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है, जो आपको हाई-ग्राफिक्स वाले गेम्स और वीडियोज़ को बिना किसी रुकावट या लैग के चलने में मदद करता है।

और पढ़े:- Samsung Galaxy F54 Discount: 6000 mAh बैटरी, 108 MP कैमरा वाले 5G फोन पर 5 हजार का भारी डिस्काउंट

और पढ़े:- ओ तेरी! 5000 mAh बैटरी, 8 GB रैम, 90 Hz रिफ्रेश रेट, iPhone जैसा लुक वाला तगड़ा फोन मिल रहा मात्र 6799 रुपये में, देखे यहा

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Poco M6 Pro 5G Display Details  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment