Realme 12+ 5G Camera Quality: दोस्तों, इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप भी एक आधुनिक फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन जो लग्जरी डिजाइन के साथ हो, तो आपको रियलमी 12+ 5G मोबाईल को जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसमे 16MP AI सेल्फ़ी कैमरा, Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर, लग्जरी वाच डिजाइन कैमरा जैसे कई खूबिया शामिल है। लेकिन लेने से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है ताकि आपका पैसा सही जगह पे निवेश हो सके, तो इसलिए हमने रियलमी 12+ 5G फोन के सारे डिटेल्स इस पोस्ट में साझा किया है।
Realme 12+ 5G Launch Date In India
रियलमी 12+ 5G लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करे तो कंपनी ने आधिकारिक तौर पे घोषणा करते हुए अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर 6 मार्च 2024 (12 PM दोपहर) के दिन लॉन्च करने को कहा है। आपको बता दे की यह स्मार्टफोन मलेसिया में लॉन्च हो चुका है।
Realme 12+ 5G Price In India
रियलमी 12+ 5G प्राइस इन इंडिया की बात करे तो 8GB + 256GB वेरीअन्ट का ₹22,200 कीमत है और 12GB + 256GB वेरीअन्ट का ₹26,200 कीमत है। आपको बताना चाहेंगे की यह कीमते मलेसिया में लॉन्च हुए स्मार्टफोन का है, भारत में लॉन्च के दिन ही पता चलेगा। लेकिन ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा ऐसा टेक दिग्गजो का कहना है।
और पढ़े:- Oppo A79 5G Full Specifications: पापा की परिया हो गई दीवानी! मौजूद है DSLR कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर कातिलाना लुक में
Realme 12+ 5G Full Specifications
रेयलमे 12+ 5G पोर्ट्रेट मास्टर स्मार्टफोन के फूल स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स की बात करे तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, 12GB रैम, MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर के साथ दो कलर पाइअनीर ग्रीन और नैवगैटर बैश में देखने को मिलता है। इतना ही आगे हमने हर स्पेक्स के बारे मने विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।
Realme 12+ 5G Battery
इस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए रियलमी ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट फास्ट चार्जर के साथ USB टाइप सी केबल दिया है।
Realme 12+ 5G Camera Quality
कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन किसी से कम नहीं क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 8 MP + 2 MP के सेटअप में ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की 50 MP वाला मेन कैमरा Sony LYT-600 sensor से लैस है जो OIS को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं बल्कि नाइट मोड, विडिओ मोड, फोटो, पोर्ट्रेट, पानो, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई कैमरा फीचर्स (Realme 12+ 5G Camera Quality ) भी मौजूद है।
Realme 12+ 5G Display
डिस्प्ले की बात करे तो रियलमी ने 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080*2400 पीक्सेल्स है, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इतना ही नहीं बल्कि यह डिस्प्ले TÜV Rheinland Low Blue Light Certification के साथ आता है।
Realme 12+ 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज किसी भी स्मार्टफोन लैग करने से बचाते है और बड़े साइज़ के एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर करने में काफी मदद करते है ताकि आप सहजता से मल्टीटैस्किंग कर सके। ऐसे में कंपनी ने 12 GB रैम LPDDR4X और 256 GB स्टोरेज दिया है।
Realme 12+ 5G Processor
रियलमी 12+ 5G प्रोसेसर की बात करे तो आपको ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है और साथ में शानदार गेमिंग, एडिटिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग एक्सपीरीएन्स के लिए कंपनी ने ARM Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme 12+ 5G Camera Quality & All Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।