Realme 12 Pro Offers In India: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नए फोन को खरीदने की सोच रहे है जिसमे दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन डिस्प्ले, लाजवाब कैमरा क्वालिटी हो तो आपको बताना चाहेंगे की रियलमी 12 प्रो एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि 5000 mAh बैटरी, Qualcomm Snapdragon® 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे कई कई खूबिया है और अभी तो 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने Realme 12 Pro Offers In India और Realme 12 Pro Review & Full Specifications के बारे सारे जानकारीया साझा किए है।
Realme 12 Pro Offers In India
सीधे आपको बता ही देते है की इसका अभी ₹25,999 कीमत है फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन शॉपिंग स्टोरो पे, लेकिन आप इसे ₹23,999 कीमत (Realme 12 Pro Offers In India) पर खरीद सकते है। जी हा इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है HDFC, SBI, ICICI, AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर, अगर आप ऑफिसियल वेबसाईट से ऑर्डर करते है तो और भी बाँकों के क्रडिट एवं डेबिट कार्ड दोनों पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
आपको बताना चाहेंगे की 2 हजार का डिस्काउंट केवल 8GB+128GB वेरीअन्ट पर मिल रहा है, 8GB+256GB पर 1 हजार का ही इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है इसी तरह से। लेकिन ये ऑफर 11 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक ही सीमित है, और खबरे आ रहे है की ऑफर के दिन को बढ़ाया जा सकता है।
- 5% कैशबैक मिलेगा तुरंत फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर
- ₹16,300 तक एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, लेकिन आप किस स्मार्टफोन से एक्सचेंज करेंगे डिस्काउंट उसपर निर्भर करेगा।
Realme 12 Pro Review & Full Specifications
इस फोन में आपको 12 GB रैम, एमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, Snapdragon® 6 Gen 1 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, डॉल्बी अटमॉस डूअल स्पीकर, डूअल माइक नॉइज़ कैनसेलेसन, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। आगे सारे स्पेक्स के बारे में सहजता से जानकारी डी गई लेने से पहले अवश्य देखे।
Realme 12 Pro Battery Life
इस स्मार्टफोन का ऊर्जा स्रोत या फ्यूल टैंक के रूप में 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर USB Type-C केबल के साथ दिया गया है। देखा गया है की यह चार्जर बैटरी को 19 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देती है।
Realme 12 Pro Camera Quality
जैसा की हमने पहले बताया था की लाजवाब कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है। जी हा 50MP + 8MP + 32MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप के साथ फ्रन्ट मे 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। और ये कैमरा सेटअप 4K विडिओ विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है इसके साथ ऑटो-ज़ूम, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड, प्रोफेशनल मोड, AI विडिओ, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट, पानो, जैसे कई कैमरा फीचर्स से लैस है रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन।
Realme 12 Pro Display
डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस बेहतरीन फोन में बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जी हा 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले जिसका 2412 x 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन है। और 120 Hz रिफ्रेश रेट जो फ्लूइड एक्सपीरिएन्स देता है , 500 निट्स पीक ब्राइटनेस जो सनलाइट में अच्छा विज़बिलिटी देता है इसके डिस्प्ले में मौजूद है।
Realme 12 Pro Processor
प्रोसेसर की बात करे आपको रियलमी 12 प्रो में Snapdragon® 6 Gen 1 चिपसेट मिलता है, जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। यह चिपसेट आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर डेटा है जिसका प्राइमेरी क्लाक स्पीड 2.2 GHz है। इस प्रोसेसर के साथ Adreno 710 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है। जो आपको हाई-ग्राफिक्स वाले गेम्स और वीडियोज़ को बिना किसी लैग या हीटिंग के चलाने में मदद करता है।
Realme 12 Pro RAM & Storage
रियलमी 12 प्रो मे आपको 8 GB रैम मिलता है, जो आपको मल्टीटैस्किंग, गेमिंग और हैवी एप्पस चलाने मे कोई आपत्ति नहीं आने देगा। इसके साथ 128 GB और 256 GB का स्टोरज मिलता है जो फोटो के साथ अन्य मीडिया फाइल्स को आराम से स्टोर कर सकता है। यह दोनों वेरीअन्ट दो कलर नैवीगेटर बेज और नेवी ब्लू मे उपलब्ध है।
8 GB RAM – LPDDR4X | 128 GB Storage – UFS 3.1 | ₹25,999 |
8 GB RAM – LPDDR4X | 256 GB Storage – UFS 3.1 | ₹26,999 |
Realme 12 Pro Antutu Score
रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन को 590,047 अंतुतु स्कोर प्राप्त है। आपको बता दे अंतुतु स्कोर स्मार्टफोन में मौजूद सारे स्पेक्स को टेस्ट करने के बाद दिया जाता है।
और पढे:-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme 12 Pro Offers In India और Realme 12 Pro Review & Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।