Realme C65 5G Launch Date In India: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है। यदि आप भी एक बेहतर एवं दमदार स्मार्टफोन की तलाश में है जो आपके जरूरतों को पूरा करे तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने रियलमी द्वारा Realme C65 5G स्मार्टफोन जो जल्द लॉन्च होगा इसका लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में विशेष जानकारी साझा की है। आपको बता दे इस फोन के लॉन्च को लेकर ट्विटर पर आधिकारिक बयान भी आ चुका है और प्रोडक्ट पेज भी लाइव किया जा चुका है।
Realme C65 5G Launch Date In India
सबसे पहले लॉन्च डेट की बात करे तो 26 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च (Realme C65 5G Launch Date In India) किया जाएगा इस बजट स्मार्टफोन। कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर यानि X हैन्डल से साझा की है। और ब्रांड ने बताया की फासटेस्ट एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन के सूची में अपना जगह बनाएगा यह एंड्रॉयड फोन।
If you thought the 5G experience couldn’t be any better then it’s time you meet #TheFastestEntrylevel5G, starting from Rs. 9999
— realme (@realmeIndia) April 23, 2024
Introducing the #realmeC65 5G, launching on 26th April #SmoothAndFaster5G
Know more: https://t.co/6a91Kq9VWn pic.twitter.com/LwST59wTSs
Realme C65 5G Price In India
कंपनी ने लॉन्च के साथ-साथ शुरुआती कीमत का भी खुलासा किया है ट्विटर पर 23 अप्रैल 2024 को। जी हा कंपनी ने इसका कीमत ₹10,000 से कम रखने का इरादा की है। इसी इरादे के चलते उन्होंने इसके शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत मात्र ₹9,999 ते किया है। तो चलिए देखते है इतने कीमत पर क्या कुछ खास देखने को मिलेगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पे बात करने से पहले आपको बाटना चाहेंगे की कंपनी ने डिजाइन, कलर और कुछ ही फीचर्स को प्रोडक्ट पेज पर लाइव किया है और बाकी लीक के माध्यम से बाहर आए है।
Realme C65 5G Features And Specifications
डिस्प्ले: 6.67-इंच का IPS LCD पंच होल डिस्प्ले जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलेगा।
कैमरा: बैक साइड 50MP + 2MP डुअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा।
बैटरी और चार्जर: बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 15 वाट अडैप्टर और टाइप-C केबल भी।
प्रोसेसर: तेज एवं स्मूथ परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर शामिल किया गया है।
रैम और स्टोरेज: शुरुआती वेरीअन्ट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 2 TB तक सपोर्ट करने में सक्षम मेमोरी कार्ड स्लॉट भी।
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम। IP54 डस्ट एण्ड वाटर रीज़िस्टन्स सपोर्ट।
और भी जाने:-
- OnePlus Nord CE3 5G Discount Offer: 4 हजार का भारी छूट! टुकुर-टुकुर देखिए नहीं, जल्दी करे ऑर्डर
- Vivo Y200i 5G Launch Date In India: नया फोन खरीदने की सोच रहे है, जल्द लॉन्च होगा बजट सीरीज का धांसू स्मार्टफोन
- Lenovo IdeaPad Slim 3 VS Dell 14 Laptop: स्टूडेंट्स के लिए अन्डर ₹35,000 के बेस्ट लैपटॉप हुए लॉन्च
- Vivo V30e 5G Launch Date In India: विवों लवर हो जाए तैयार, तहलका मचाने आ रहा जानदार स्मार्टफोन
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Realme C65 5G Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।