Realme Note 1 Specifications, Features, Release Date, Price: प्रतिद्वंद्वी हो सकते है Redmi Note 13 और Infinix Note 30

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Realme Note Series: Realme Note 1 के फीचर्स हुए लीक लॉन्च होने से पहले, आपको देखने को मिलेगा OLED स्क्रीन, अन्डर डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, 108MP रेयर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और पॉवरफुल बैटरी के साथ फास्ट वायरड चार्जर। दरअसल इस फोन के बारे में Realme के फाउन्डर और सीईओ ने 15 जनवरी को अपने ट्विटर हैन्डल से जानकारी साझा किया की हम जल्द Realme Note Series लेकर आ रहे है, ऐसे में लेने से पहले एक बार सारे फीचर्स देख लेने चाहिए।

Realme Note 1 Release Date In India

जैसे ही फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हुए, यूजर इंटरनेट पर रिलीज डेट और लॉन्च डेट को काफी सर्च कर रहे है। ऐसे में हम आपको बता दे की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन लीक हुए सूत्रों के मुताबिक इस फोन का लॉन्च डेट जनवरी 2024 के आखरी सप्ताह या फ़रवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है।

Realme Note 1 Specifications

Realme Note 1 Specifications और फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें न केवल 108MP, OLED स्क्रीन, अन्डर डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट डिस्प्ले बल्कि 5000mAh की बैटरी के साथ दमदार Dimensity 7050 का चिपसेट देखने को मिलेगा। ये कीय स्पेसिफिकेशन्स इस फोन को काफी बेहतर बनाते है, जिनको नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Realme Note 1 Specifications
—Realme Note 1 Specifications

Realme Note 1 Display

इस बेहतरीन स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67 इंच का OLED स्क्रीन के साथ में Full HD+ रेसोल्यूशन और सबसे खास 120Hz का रिफ्रेश रेट अपने कस्टमर को देगी।

Realme Note 1 Camera

ये Realme फोन स्पेसिफिकेशन्स कारण भी खूब चर्चे में है क्योंकि पीछे ट्रिपल कैमरा जो 108 MP + 8MP + 2 MP के सेटअप में है, और 16MP का बेहतरीन सेल्फ़ी कैमरा आपको देखने को मिल सकता है। वास्तव में कैमरा के नज़र से यह एक अच्छा स्मार्टफोन माना जा सकता है।

Realme Note 1 Battery

किसी भी स्मार्टफोन में पवरफुल बैटरी का होना अति आवश्यक होता है क्योंकि कितने लंबे समय तक चलेगा बैटरी पर निर्भर करता है। इसको मद्दे नज़र रखते हुए कंपनी ने Realme Note 1 में 5000 mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Realme Note 1 RAM & Storage

इस फोन के रैम और स्टोरेज को लेकर के कोई भी सूचना अभी तक बाहर नहीं आई है क्योंकि ये फीचर्स लीक हुए है ना की कोई आधिकारिक रूप से साझा किया गया जानकारी है, तो इस स्मार्टफोन के RAM & Storage के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में रिलीज के व्यक्त या आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

Realme Note 1 Processor

इस स्मार्टफोन में मिले सूत्रों से जानकारी के मुताबिक Mediatek Dimensity 7050 Chipset प्रोसेसर के साथ बाज़ार मे उतारा जाएगा। Realme Note 1 Processor के ये सेटअप न केवल तेज परफॉरमेंस बल्कि साथ में सहज मल्टीटैस्किंग क्षमता प्रदान करेंगे ताकि आपको इस्तेमाल करते व्यक्त बाधा उत्पन्न ना हो।

Realme Note 1 Price In India & Antutu Score

ऐसे में Realme Note 1 के काफी महत्वपूर्ण फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो लीक के माध्यम से इंटरनेट पर आ गए है परंतु इसकी कीमत और अंतुतु स्कोर के बारे में कोई जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है। ऐसे में आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि इतने अच्छे सेटअपो से लैस है यह स्मार्टफोन।

और पढे :-

Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date: पेरिस्कोप कैमरा के साथ कातिलाना लुक, देखे फीचर्स और अन्य डिटेल्स

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Realme Note 1 के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment