Redmi A3 Review In Hindi: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। भारत में कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड है, उन्मे से रेडमी भी एक है जो लोगों द्वारा खूब पसंद कीया जाता है, क्योंकि सस्ते कीमत पर दमदार फीचर्स पेश करता है अपने हर स्मार्टफोन में। इसी कड़ी में इस नए वर्ष के वेलेंटाइन वीक पर Redmi A3 नामक स्मार्टफोन लोगों के बीच पेश करने जा रहा है। जिसका झलक कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर साझा कीया है।
अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे है और आपको रेडमी ब्रांड पर भरोषा है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि हमने Redmi A3 Launch Date In India Price, Redmi A3 Review In Hindi & Full Specifications और Redmi A3 Flipkart से सम्बन्धित सारे विशेष जानकारी साझा किए है।
Redmi A3 Launch Date In India Price
जिसके लिए बेसब्री से था इंतजार अब वो घड़ी आ गई, जी हा हम बात कर रहे है भारत में लॉन्च तारीख की, कंपनी ने आधिकारिक रूप से कह दिया की 14 फ़रवरी वेलेंटाइन डे पर भारतीय बाज़ार में Redmi A3 को पेश करेंगे। लेकिन किमतो को लेकर कुछ भी हिंट नहीं दिया परंतु टेक दिग्गजो का माना है की शुरुआती कीमत ₹7000 से ₹9000 के बीच होगा। तो चलिए देखते है की इस कीमत पर कंपनी क्या कुछ खास देने वाली है।
Redmi A3 Review In Hindi & Full Specifications
रेडमी A3 रिव्यू इन हिन्दी और फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे शाऊमी के ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 90 Hz रिफ्रेश रेट, 5000 mAh बैटरी, 6 GB रैम के साथ 6 GB वर्चुअल रैम भी देखेंने को मिलेगा। लेकिन रेडमी A3 के स्पेक्स टिप्पसटर (व्यक्ति जो गुप्त सूचनाए साझा करता है) ने कुछ दिन पहले लीक किए थे। जिससे पता चला की HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G36 SoC प्रोसेसर, 128 GB स्टोरेज, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे स्पेक्स एवं फीचर्स देखने को मिलेंगे। इतना नहीं और भी बहुत कुछ बाहर आया है जो नीचे दिए गए है।
Redmi A3 Battery mAh
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का फास्ट चार्जर USB Type-C केबल मौजूद होगा।
Redmi A3 Camera
कैमरा की बात करे तो आपको पीछे की साइड में 13 MP AI डूअल रेयर कैमरा LED फ्लैश के साथ, गोलाकार शेप में देखेने को मिल जाएगा और फ्रन्ट में 8 MP सेल्फ़ी कैमरा। ये दोनो कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और साथ में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स से लैस है।
Redmi A3 Display
रेडमी A3 का 6.71-इंच डिस्प्ले साइज़ होगा। इसके साथ में एचडी+ डिस्प्ले टाइप, 1,600×720 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 90 Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।
Redmi A3 Processor
रेडमी A3 प्रोसेसर की बात करे तो आपको 2.2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio G36 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और PowerVR GE8320 का ग्राफिक्स भी।
Redmi A3 RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो रेडमी A3 स्मार्टफोन 6 GB RAM और 6 GB वर्चुअल रैम LPDDR4X टाइप के साथ 128 GB इन्टर्नल मेमोरी से लैस होगा। यह सेटअप वाकई में एप्पस और मीडिया फाइल्स को आसानी से रखने के साथ-साथ इस्तेमाल करने में मदद करेंगे।
Redmi A3 Antutu Score
रेडमी A3 अंतुतु स्कोर की बात करो तो अभी कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि सारे स्पेक्स के बारे में कंपनी के आधिकारिक रूप से नहीं बताया है। ऐसे में आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
Redmi A3 Flipkart
अगर इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन स्टोरो पर सेल की बात करे तो लॉन्च के 2 से 3 दिन बाद से शुरू हो जाएगा। लेकिन आपको बताना चाहेंगे की फ्लिपकार्ट से पहले ऐमेज़ान पर सेल शुरू होगी।
और पढे:-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Redmi A3 Launch Date In India Price और Redmi A3 Review In Hindi के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।