Vivo T2 Pro Discount Offer 2024: 64 MP कैमरा, 8 GB और लग्जरी लुक वाले मोबाईल पर भारी डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर मची लूट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo T2 Pro Discount Offer 2024: भारत में चीनी ब्रांड विवो के स्मार्टफोन अपने प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी लुक के कारण जाने जाते है, विवो नए साल 2024 में काफी सारे फोंस लॉन्च कर चुका है, लेकिन 2023 अक्टूबर में लॉन्च की गए विवो T2 प्रो ने अभी भी अपना दबदबा कायम कर रखा है। क्योंकि इसके फीचर्स और स्पेक्स तो कमाल के है ही परंतु समय-समय पर कंपनी ऑफर भी लेकर आ रही है। तो ऐसे मे Vivo T2 Pro Discount Offer 2024 और Vivo T2 Pro 5G Full Details को जानने के लिए हमारे प्रयास को अंत तक पढ़े।

Vivo T2 Pro Discount Offer Flipkart

जैसा की आपको पता ही होगा वेलेंटाइन महिना चल रहा है, ऐसे में हर स्मार्टफोन निर्माता डिस्काउंट ऑफर कर रही है, उसमे से एक विवो T2 प्रो (Vivo T2 Pro Discount Offer) भी है। तो हम आपको बताना चाहेंगे की यह फोन दो वेरीअन्ट मे रिलीज किया गया था। पहला 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज जो ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर ₹23,999 कीमत (Vivo T2 Pro 5g Flipkart Price) पर मिल रहा है, क्योंकि लॉन्च के समय रीटेल स्टोर पर 25000 रुपए का मिल रहा था, और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज फ्लिपकार्ट पर ₹24,999 कीमत पर उपलब्ध है।

बैंक ऑफर्स

  • Flipkart Axis Bank Card से इस फोन की खरीदारी पर 5% का कैशबैक का फायदा मिल रहा है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड, एचएसबीसी, डीएसबी बैंक और वन कार्ड के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का सीधा बैंक डिस्काउंट मिल रहा है सीमित समय के लिए।
  • vivo T2 Pro 5G फोन खरीदने के लिए स्मार्टफोन एक्सचेंज कर रहे हैं तो 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo T2 Pro 5G Full Details

कोई भी फोन खरीदता है तो वो उस मोबाईल के सारे फीचर्स और स्पेक्स के बारे मे जरूर जानना चाहता है, और जानना भी चाहिए क्योंकि जो आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है। ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे Vivo T2 Pro 5G Full Details के अंतर्गत Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर, 5G नेटवर्क कानेक्टिविटी, 4600 mAh बैटरी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8 GB RAM, एमोलेड डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल है और दो कलर न्यू मून ब्लैक, ड्यून गोल्ड में उपलब्ध है। आगे सारे डीटेल्स विस्तार से टेबल के साथ बताए गए है।

—Vivo T2 Pro 5G Youtube
CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, In-display
Display
Size6.78 inches
TypeFull HD+ AMOLED Display
Resolution2400 × 1080 pixels
Pixel Density388 ppi
Brightness1300 Nits
Refresh Rate120Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 MT6886
Processor2.8 GHz, Octa Core Processor
Graphics Mali-G610 MC4
RAM8 GB LPDDR4X
Internal Memory128GB | 256GB UFS 2.2
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity4600 mAh
Charger66W Flash Charger, 50 % in 22 minutes
ColorNew Moon Black, Dune Gold

Vivo T2 Pro 5G Camera Quality

विवो T2 प्रो 5G कैमरा क्वालिटी के मामले में किसी से कम नहीं क्योंकि आपको इसमे 64 मेगा पिक्सेल वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा के साथ 2 मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा रेयर में और फ्रन्ट में 16 मेगा पिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग और नाइट, पोर्ट्रेट, विडिओ, फोटो, स्लो मोशन, डॉक्युमेंट्स, डूअल व्यू, हाई रेसोल्यूशन, लाइव फोटो जसे कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Vivo T2 Pro 5G Display Specifications

बेहतर डिस्प्ले से आप अच्छी क्वालिटी का इमेजेस और वीडियोज़ देख सकेंगे, ऐसे में विवो ने 6.78-इंच (Vivo T2 Pro Screen Size) का डिस्प्ले साइज़, एमोलेड डिस्प्ले टाइप, 2400 × 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 1300 निट्स पीक चमक, 120 Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले पेश कीया है।

Vivo T2 Pro 5G Battery Life

इस फोन का बैटरी डीसन्ट है, लेकिन बेहतर बैटरी लाइफ देगा क्योंकि 4600 mAh की लिथीअम पॉलीमर बैटरी, जिसको चार्ज करने के लिए 66 वाट का चार्जर और USB Type A-C केबल दिया है। कंपनी का दावा है की महज 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

Vivo T2 Pro 5G Processor Antutu Score

इस फोन में दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे चीते जैसा रफ्तार प्रदान करता है, वो है 2.8 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7200 MT6886 प्रोसेसर और फनटच OS 13 जो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, इसके साथ Mali-G610 MC4 ग्राफिक्स भी मौजूद है।

Vivo T2 Pro 5G प्रोसेसर अंतुतु स्कोर की बात करे तो 246749 है, ग्राफिक्स का 178704 और पूरे स्पेक्स को मिल कर 722349 अंतुतु स्कोर प्राप्त है।

Vivo T2 Pro 5G RAM & Storage

इस फोन को कंपनी ने दो वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज के आधार पर मार्केट में लॉन्च किया था जो नीचे टेबल मे दिए गए है।

8 GB LPDDR4X128 GB UFS 2.2₹23,999
8 GB LPDDR4X256 GB UFS 2.2₹24,999
—Vivo T2 Pro 5G 8GB 128GB , Vivo T2 Pro 5G 8GB 256GB

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo T2 Pro Discount Offer 2024 और Vivo T2 Pro 5G Full Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment