Anil Ambani की कंपनी Reliance Power Share के भाव में आए 2600% की उछाल, निवेशक खरीदने के लिए टूट पड़े

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power Share नए साल मे अच्छा वृद्धि करते हुए 52 वीक के हाई लेवल पर पहुच गये और इस शेयर ने 38 फीसदी का रिटर्न 5 दिन में दिया है। Reliance Power के शेयर पर खरीदने की लूट मची हुई है और पिछले पांच कारोबारी सत्र से लगातार उछाल पर कारोबार कर रहा है। जिसके कारण निवेशक मालामाल हो रहे है, कंपनी का मार्केट कैप लगभग 11000 करोड़ से ज्यादा है।

Reliance Power Share

आज कल अनिल अंबानी का बिजनस कुछ खास नहीं चल रहा है लेकिन उनकी कंपनी रिलायंस पावर इस समय के कारोबारी दिनों मे छाया हुआ है और लोगों के बीच खूब चर्चे में है क्योंकि इस शेयर ने 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को एक साल में दिलाया और लोग ने खूब कमाई की इस शेयर से, दरअसल पिछले तीन साल के अंदर इस कंपनी का शेयर 1 रुपए से 31 रुपए के अस्तर पर पहुच गया है। शेयरों मे लगातार बढ़त देखनों को मिल रही है। आज भी शेयरों में 19 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। रिलायंस पॉवर के शेयरों में कल यानी गुरुवार को 20 फीसदी का उछाल आया था। शेयर कल बढ़त के साथ 30.99 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

99 फीसदी लुढ़के थे शेयर

अनिल अंबाई की निवेशकों ने बीच चर्चित कंपनी Reliance Power के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 99 फीसदी टूटकर 1.13 रुपये पर आ गए थे। अब इन शेयरों में बीते 4 सालों में धूमधाम से 2600% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का 52 week का न्यूनतम स्तर 9.05 रुपये है और 52 week का अधिकतम अस्तर 31 रुपए है। धीरे-धीरे रिलायंस पावर के शेयरो लगातार रिकवरी देखनों को मिल रही है, इस बार का उछाल बंपर गिरावट के बाद देखनों को मिला है।

खुस हुए निवेशक 

रिलायंस पॉवर के शेयरों में हुए अच्छे दिनों का बखूबी आनंद लेने का समय आ गया है! पिछले तीन साल में इस शेयर ने एक बेहतरीन उछाल करते  हुए 775 फीसदी का बड़ा आंकड़ा दर्ज किया है। अगर आपने इसमें निवेश किया है, तो आपकी नजरें तो बस मालामाल करने पर ही टिकी हुई होंगी!

साल 2021 की शुरुआत में रिलायंस पॉवर के शेयर 3.49 रुपये के स्तर पर थे, लेकिन आज (4 जनवरी) , जो हमारी बात हो रही है, वे 31 रुपये पर आ पहुंचे हैं! आखिरकार, नववर्ष के पहले ही दिन में इतना बड़ा ज़बरदस्त उछाल है।  अगर हम छह महीनों की बात करें, तो इस वक्त रिलायंस पॉवर के शेयरों में 105 फीसदी का वृद्धि दर्ज की गई है!

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Reliance Power Share  के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Reliance Power Share  की जानकारी हो सके। फाइनेंस और कारोबार संबंधित और भी लेख पढ़ने के लिए techboyumesh.com पर बने रहे।

Leave a comment