Samsung Galaxy Book 2 NP550: सबसे सस्ता, पतला, तेज परफॉरमेंस वाला लैपटॉप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy Book 2 NP550: सैमसंग भारत में काफी प्रचलित ब्रांड है जो शानदार स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब लैपटॉप मार्केट में भी एंट्री ले लिया है और बेहतर फीचर्स एवं तेज परफॉरमेंस वाला लैपटॉप लॉन्च कर रहा है। तो इस पोस्ट में हम गैलक्सी बुक 2 NP550 लैपटॉप के बारे मे विस्तार से बात करने वाले है क्योंकि फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध है। तो सबसे पहले इसके कीमत के बारे में जान लेते है।

Samsung Galaxy Book 2 NP550 कीमत

यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग के साथ मौजूद है जो 2577 लोगों द्वारा दिया गया है। इस लैपटॉप का बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, रैम और SSD के साथ कीमत काफी पसंद आया क्योंकि दमदार स्पेसिफिकेशन्स सिर्फ ₹42,990 कीमत के साथ उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि SBI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹2500 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे आप ₹40,999 में खरीद सकते है।

यही लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेन्सर और बैकलिट कीबोर्ड के साथ अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर (NP550XED-KA1IN) पर ₹53,990 कीमत के साथ उपलब्ध है।

Galaxy Book 2 NP550 फूल स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Book 2 NP550
—Samsung Galaxy Book 2 NP550

कीमत के बाद बुक 2 NP550 फूल स्पेसिफिकेशन्स पे नजर डालेंगे तो विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, 1 साल ऑनसाइट वॉरन्टी, FHD एंटी-गलेयर डिस्प्ले, इंटेल i5 12वे जनरेशन का प्रोसेसर, 45 वाट Type-C अडैप्टर जैसे खूबियों ग्रैफाइट कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा। आगे हमने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।

Galaxy Book 2 NP550 डिस्प्ले

इस स्लिमएस्ट लैपटॉप मे आपको 15.6-इंच का FHD LED एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है, 141 PPI पिक्सेल डेन्सिटी और 60 Hz रिफ्रेश रेट है।

Galaxy Book 2 NP550 बैटरी

43 Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी 4 सेल के साथ मौजूद है इस लैपटॉप में और इस बैटरी को फूल चार्ज करने के लिए सैमसंग ने 45 W USB Type-C अडैप्टर दिया है। यह बैटरी और चार्जर सेटअप यूजर को बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रादन करने में सक्षम है और आसानी से लैपटॉप को चार्ज भी किया जा सकता है।

Galaxy Book 2 NP550 कैमरा

किसी भी ऑनलाइन मीटिंग या क्लास को अटेन्ड करने के लिए कंपनी ने 720p HD का वेब कैमरा दिया है। इसके अतिरिक्त आपको फूल साइज़ कीबोर्ड और स्टेरीओ स्पीकर भी देखने को मिलेगा इस शानदार लैपटॉप में।

Galaxy Book 2 NP550 रैम और स्टोरेज

यह लैपटॉप न केवल मल्टीटैस्किंग जैसे ऐक्टिविटी को सहजता से करने के लिए तो बनाया गया है बल्कि बड़े साइज़ के सॉफ्टवेयर एवं मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर करने में सक्षम है। जिससे आपको 8GB LPDDR4 रैम और 512GB NVMe SSD से लैस यह लैपटॉप देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह लैपटॉप 16GB रैम और 512GB SSD के साथ भी ₹52,990 कीमत पर उपलब्ध है।

Galaxy Book 2 NP550 प्रोसेसर

यह लैपटॉप किसी भी सॉफ्टवेयर को फास्ट और स्मूथ चलाने में किसी से कम नहीं क्योंकि 12वे जनरेशन इंटेल कोर i5 – 1235U प्रोसेसर (Intel Core i5 12th Gen 1235U) कंपनी के तरफ से दिया गया है, यह प्रोसेसर 10 कोर 12 थ्रेड और 10MB कैशे मेमोरी से लैस है। इसके साथ बेहतर विजुअल ग्राफिक्स के लिए Intel Integrated UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

और भी जाने:-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy Book 2 NP550 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment