Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप भी एक विश्वशनीय ब्रांड का स्मार्टफोन लेना चाहते है तो सैमसंग गैलक्सी F14 5G को जरूर देखे क्योंकि इसमें दमदार प्रोसेसर, धांसू कैमरा क्वालिटी, तगड़ा प्रोसेसर, पावरफूल बैटरी मौजूद है, वो भी बिल्कुल सस्ते कीमत पर, जी हा ₹4000 तक का डिस्काउंट ऑफर फ्लिपकार्ट पर चल रहा है। लेकिन खरीदने से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में जान लेना चाहिए तो खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality, Price & Full Specifications के बारे में जानकारी साझा की है।
Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality
सैमसंग गैलक्सी F14 5G कैमरा क्वालिटी की बात करे तो बहुत शानदार है, क्योंकि कंपनी ने पीछे की ओर 50MP + 2MP डूअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। आपको बताना चाहेंगे की यह दोनों कैमरा आपको फूल एचडी (Full HD) वीडियो रिकॉर्डिंग करने आसानी से मदद करेंगे, इतना ही नहीं बल्कि डेको पीक, फूड, मैक्रो, पनोरमा, फोटो, पोर्ट्रेट, प्रो, विडिओ जैसे कई कैमरा फीचर्स भी शामिल है।
Samsung F14 5G Charger Watt & Battery
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया की पावरफूल बैटरी देखने को मिलेगा। जी हा 6000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी मौजूद है, जिसको सीग्र फूल चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जर USB Type-C केबल के साथ दिया गया है।
Samsung F14 5G Display
जिस तरह से कैमरा और बैटरी में कोई कमी नहीं देखने को मिली उसी तरह से डिस्प्ले भी शानदार है। जी हा 6.6-इंच का फूल एचडी+ (FHD+) डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सेल है, 400 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 90 Hz रिफ्रेश रेट है। इस डिस्प्ले के बचाव के लिए सैमसंग ने कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v5 भी दिया है।
Samsung F14 5G Processor
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको कोई शिकायत प्रोसेसर को लेकर भी नहीं आने वाला है। क्योंकि 2.4GHz ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है, जो 5nm के टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ बेहतरीन वीडियोज़ स्ट्रीमिंग या गेमिंग के लिए Mali-G68 MP2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Samsung F14 5G RAM & Storage
सैमसंग F14 5G स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज भी तगड़ा दिए गए है। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए इस फोन के दो वेरीअन्ट मार्केट में अलग-अलग किमतो पर पेश किये थे, जो नीचे टेबल में दिए गए है।
4GB RAM – LPDDR4X | 128GB Storage |
6GB RAM – LPDDR4X | 128GB Storage |
Samsung F14 5G Price In India Flipkart
सैमसंग F14 5G प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो ऑफर के तहत 4GB + 128GB ₹9,990 कीमत पर और 6GB + 128GB ₹10,990 कीमत पर उपलब्ध है। अगर फीचर्स के मुकाबले देखा जाए तो सैमसंग का यह काफी सस्ता अभी मिल रहा है, जी हा क्योंकि लॉन्च के समय एक का कीमत ₹12,990 और दूसरे का ₹14,990 था।
सैमसंग F14 5G प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर शुरुआती वेरीअन्ट पर ₹3000 और दूसरे पर ₹4000 का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। तो आपको कहना चाहेंगे की अगर आप लेना चाहते है तो इसपे जरूर विचार करे।
एक बात और जान लीजिए सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2023 (Samsung F14 5G Launch Date In India) को लॉन्च किया था। लेकिन अभी तक ताबड़ तोड़ बिक रहा है, जी हा फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार रेटिंग 88,220 लोगों द्वारा दिया गया है। जी हा 88,220 लोगों ने केवल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा, दुकानों से नहीं।
Samsung Galaxy F14 5G Antutu Score
सैमसंग गैलक्सी F14 5G को 317,445 अंतुतु स्कोर प्राप्त है। आपको बताना चाहेंगे की यह स्कोर हर स्पेक्स तो टेस्ट करने के बाद दिया जाता है। CPU का अंतुतु स्कोर 76,270 और GPU का 80,853 है।
और पढ़े:- Samsung Galaxy F54 Discount: 6000 mAh बैटरी, 108 MP कैमरा वाले 5G फोन पर 5 हजार का भारी डिस्काउंट
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality, Price & Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।