Samsung Galaxy Fit 3: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है सैमसंग का फिटनेस ट्रैकिंग वाच क्योंकि सपोर्ट पेज पर ग्लोबली लाइव देखा गया है। कयास लगाया जा रहा है की इस बार स्मार्ट वाच में पर्मानेंट पट्टा (non-removable straps), नया डिजाइन बड़े डिस्प्ले के साथ, फीचर्स और स्पेक्स में अहम सुधार के साथ Galaxy Fit 2 से बेहतर और इससे अपग्रेडएड़ वर्ज़न में देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जान लेना अति आवश्यक है जिन्हे हम आगे सिलसिलेवार तरीके से देखेंगे।
Samsung Galaxy Fit 3 India
इंटरनेट पर कई दिनों से अफवाहे और खूब चर्चे लोगों के बीच चल रहे है की सैमसंग कुछ महीनों से एक नाते फिटनेस ट्रैकर यानि Samsung Galaxy Fit 3 Watch पर काम रहा है, हालकी अभी हाल मे ही हुए Samsung S24 सीरीज लॉन्च ईवेंट मे इसे नहीं देखा गया। लेकिन जल्द ही लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसके सपोर्ट पेज पर भारत के साथ अन्य देशों में भी अनलाइन लाइव देखा गया है, इन संभावनाओ की उम्मीद और बढ़ जाती चुकी इस फिट्नस ट्रैकर को मलेसिया का SIRIM सर्टीफीकेशन भी मिल चुका है।
Samsung Galaxy Fit 3 Design
सूत्रों से मिले जानकारी और हाल ही में 91Mobiles द्वारा शेयर किए गए सूचनाओ के मुताबिक इसके लुभावने एवं आकर्षक अपेक्षित डिजाइन लीक हो गए है। जो नीचे दिए गए है।
- Samsung Galaxy Fit 2 से बड़े डिस्प्ले Samsung Galaxy Fit 3 में देखने को मिलेंगे जिसका डिजाइन काफी हद तक Huawei Watch Fit की तरह है।
- ऐसा लगता है की आबकी बार पर्मानेंट पट्टा होगा Samsung Galaxy Fit 3 में यानि आप बदल नहीं सकते, इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक।
- इस बार कंपनी के द्वारा चार्जिंग पिन नीचे की तरफ दिया जा सकता है Samsung Galaxy Fit 3 फिटनेस वाच ट्रैकर में।
- लीक हुए सूचनाओ के जरिए पता चल है की 3 रंगों मे आएगा जो Grey, Gold, Black है और साथ में Rose Gold भी देखा जा सकता है।
Samsung Galaxy Fit 3 Price
इस फिटनेस ट्रैकर के डिजाइन के अलावा और कोई महत्वपूर्ण जाकारी बाहर नहीं आई है लेकिन कंपनी इस बार बजट सेगमेंट मे लॉन्च करने की कोसिस कर रही है। ऐसे मे हम आपको बात दे की इसका कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा ही होगा, Samsung Galaxy Fit 2 Price ₹3,999 मे लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy Fit 3 सपोर्ट पेज लाइव हुआ
Samsung Galaxy Fit 3 सपोर्ट पेज को सैमसंग के वेबसाईट पर देखा गया। मॉडल नंबर SM-R390 था जिसके कारण कायास लगाया की यह फिटनेस ट्रैकर है। बिल्कुल वही समान सपोर्ट पेज जो भारत में लाइव हुआ था उसको यूरोप, रूस और अमेरिका में भी देखा गया। इस हिसाब से यह फिटनेस ट्रैकर वाच जल्द ही भारत समेत और अन्य देशों मे लॉन्च होने वाला है।
और पढे :-
- OPPO Find X7 Ultra Giveaway कंपनी ने किया धमाकेदार ऐलान भाग लेने से पहले जाने ले फीचर्स, टर्म्स एण्ड कन्डिशन
- आ गया Xiaomi HyperOS अपडेट, Redmi 12C जैसे बजट फोन के साथ POCO में भी, जाने और किन फोन में आने वाला है
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Galaxy Fit 3 Fitness Tracker बारे में अपडेटएड़ जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जल्द से जल्द साँझा करें ताकि उन्हें भी लॉन्च से पहले इस स्मार्टवाच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। क्योंकि इस आधुनिक युग में वातावरण धीरे-धीरे प्रदूषित होते जा रह है और अनेकों बीमारिया भी उत्पन्न हो रही है ऐसे में अपने स्वास्थ का ख्याल रखना अत्यधिक आवश्यक है ताकि आप सवस्थ, कुशल और खुशाल ज़िंदगी जिए, टेक्नॉलजी का सदुपयोग करते हुए।