YouTube पर धमाल मचाने वाले Sourav Joshi New Super Car लिया, देखिये लल्लनटॉप लुक और फीचर्स को

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sourav Joshi New Super Car: सौरव जोशी एक बहुत ही बड़े Youtubers हैं वो अपने यूट्यूब चैनल पर अपने दिनचर्या व क्रियाकलाप को अपलोड करतें हैं। सौरव जोशी ने अंतिम जनवरी 2024 को एक सबसे बहेतरीन और लक्सरी New Super Car को ख़रीदा है जो की Porsche 718 Boxster है। तो आइये मित्रों आप सबके चहेते यूट्यूबर्स सौरव जोशी के न्यू सुपर कार के प्राइस, फीचर्स और लुक्स के बार में जान लेते हैं।

Sourav Joshi New Super Car:

सौरव जोशी ने Porsche 718 Boxster को ख़रीदा है , और कार का रंग पीला है।

Super Car Porsche 718 Boxster Overview:

Porsche 718 Boxster लक्सरी कार से जुड़े सभी विशेष जानकारी को नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जानने हेतु एक एक करके ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Aspect Details
Body TypeCoupe
Car ModelPorsche 718 Boxster
Price1. 76 करोड़ रुपये दिल्ली में 
Top Speed275 किलोमीटर प्रति ऑवर 
Engine1988 cc 
Safety 6 एरबैग, TPMS, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सीट anchor, AEB 
Max Power295bhp @6500 rpm
Max Torque 380 Nm @2150 rpm
No. of Cylinder
TransmissionAutomatic / Manual 
Kerb Weight1365 kg
Mileage / Range13.7 किलोमीटर प्रति लीटर
Fuelपेट्रोल
Seating Capacity2 Person
Suspension फ्रन्ट –  McPherson स्प्रिंग स्ट्रट, Rear- मैकफर्सन स्प्रिंग स्ट्रट 
Brakes फ्रन्ट –  वेंटीलेटेड डिस्क, रेयर – वेंटीलेटेड डिस्क
Warranty in Years 3 साल का 
वॉरन्टी किलोमीटर में कुल 60000 किलोमीटर 
Features डिजिटल ऐनलॉग, 2 इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप्स, डिजिटल क्लाक, लो फ्यूल लेवल वार्निंग, डूर अजर वार्निंग, अजस्टबल क्लस्टर ब्राइट्निस, ऐनलॉग टैकामिटर 

Super Car Porsche 718 Boxster Price:

Porsche 718 Boxster के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका मूल्य ₹1. 76 करोड़ रुपये है। यह लग्जरी कार खरीदने से पहले यदि आप इसकी प्राइस को जानना चाहते हैं तो Porsche 718 Boxster के आफिशियल वेबसाइट पे विजिट करके एक एक करके पूरी सही तरीके से जानकारी को जानें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग अलग होता है तो Porsche 718 Boxster की कीमत को जानने हेतु अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करके इस कार के कीमत या इससे जुड़े सभी जानकारी को पूरा गहराई मे जानें ।

Super Car Porsche 718 Boxster Features:

Porsche 718 Boxster जैसे लाजवाब कार में फीचर की सबसे सर्वोत्तम व्यवस्था दी गई है जैसे फीचर के तौर पर डिजिटल एनालॉग, टू इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप्स, और उसके साथ डिजिटल क्लाक, लो फ्यूल वॉर्निंग, डोर अज़र वार्निंग, एडजस्टेबल क्लस्टर , एनालॉग टैकोमीटर तथा इसके अलावा कई ऐसी फीचर की बेहतरीन सुविधाएं दी गई है जो कि हर एक स्थिति में इस कार में बैठे चालक को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देती।

Super Car Porsche 718 Safety:

Porsche कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इस कार्य में सेफ्टी के तौर पर छह एयरबैग तथा उसके साथ – साथ tpms, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सीट anchor और aeb जैसी सर्वोत्तम सुविधा प्रदान की गई है जोकि इस में बैठे यात्रियों का प्रतीक समय में सुरक्षा प्रदान करने हेतु पूरी तरह का सक्षम व समर्थ है।

Super Car Porsche 718 Engine:

Porsche 718 Boxster सुपर कार का इंजन बहुत ही जोरदार है क्योंकि इसके इंजन की क्षमता 1988 cc है जो की 295 bhp अधिकतम क्षमता होने से 6500 rpm पर रोटैट करता है और साथ ही इसके द्वारा मैक्समम टॉर्क 380 Nm होता है जो की 2150 आरपीएम पर तेजी के साथ रोटैट करता है। Porsche 718 Boxster इंजन मे 4 सिलिन्डर दिए गएँ हैं। जो की इंजन को एक सही पेश देने में अपना पूरा योगदान देता है ।

Sourav Joshi New Super Car Mileage:

Porsche का यह जोरदार कार पेट्रोल फ्यूल पर आधारित है । 1 लीटर पेट्रोल मे 13.7 किलोमीटर की दूरी बड़े ही आसानी से तय कर लेती है।

Super Car Porsche 718 Brakes और Suspension:

इस कार के फ्रन्ट व रेयर दोनों पहियों मे मैकफर्सन स्प्रिंग स्ट्रट सस्पेन्शन लगाया गया है जो की एकदम मखमल की तरह से व्यवहार करता है। और इसके अलावा इसमे ब्रेक के तौर पर फ्रन्ट व रेयर दोनों मे वेंटीलेटेड डिस्क डिस्क दिया गया है जो की रफ्तार मे चलते कार को झटके मे ब्रेक मारने पर बड़े ही आसानी से रुक जाता है ।

Sourav Joshi New Super Car

यह भी पढ़ें: Top 5 Most Latest And Expensive Cars Mukesh Ambani in 2024

यह भी पढ़ें: Top 10 Hrithik Roshan Car Collection In 2024

Leave a comment