गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड स्टार्टअप Svitch Motocorp ने आज लॉन्च किया CSR 762 Electric Bike और कंपनी ने केवल 1 रुपये मे EOI( इक्स्प्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट ) ऑफर दिया जबकि इसका ex-showroom price 1.9 लाख रुपये है। यह बाइक पूरी तरह से मेक इन इंडिया है और इसका डिजाइन गुजरात के शेरो पर आधारित है। CSR 762 Electric Bike को आप 3 रंगों और स्पोर्टी लुक में देखेंगे। यह एक स्पोर्टी e-bike है जिससे आप ऑफ-रोडिंग भी कर सकते है। आगे हम इस बाइक के डिजाइन, रेंज और फीचर्स की बात करेंगे।
Svitch CSR 762 Electric Bike Design
CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करे तो ये देखने मे स्पोर्टी बाइक है इसके डिजाइन का प्रेरणा गुजरात में पाए जाने वाले राजसी एशियाई शेर जो गौरव, व्यक्तित्व और शक्ति की भावना का प्रतीक हैं। फुल एलईडी हेडलाइट असेंबली, क्रोम रिंग से सजे हुए डुअल टोन फेयरिंग। हेडलाइट एक 5″ टीएफटी डिस्प्ले से घिरा हुआ है, जो एक एडवांस्ड फ्रंट कवर के साथ पूरा होता है जो अटैचमेंट और वायरिंग को सुंदर ढंग से छुपाता है।
Svitch CSR 762 Battery And Range
Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी एक बार फूल चार्ज होने पर 190 किलोमीटर का रेंज देंगी। इस बाइक में 3.6kWh ( किलो वाट आवर ) लिथीअम-आइआन सवैपेबल बैटरी को 3kW के मोटर से जोड़ा गया है, जिसके वजह से 13.4 bhp की पावर और 165Nm का टार्क जनरेट करेगा। इन सब स्पेसिफिकैशनस के कारण यह e-bike की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।
Svitch CSR 762 Features And Specifications
अगर हम CSR 762 Electric Bike की बात करे तो ये अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, एयर कूलिंग टेक्नॉलजी, 40L कार्गो स्पेस फॉर हेलमेट, CCS (कमबाइंड चार्जिंग सिस्टम) बैटरी चार्जर, 5 इंच टीएफ़टी कलर डिस्प्ले, पएमस डीसी मोटर, 5 राइडिंग मुड़स, मोबाईल फोन होल्डर, फ्रन्ट 300mm डिस्क ब्रेक और रेयर 200mm डिस्क ब्रेक एवं 2 पिस्टन कैलिपरस जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे और भी अन्य स्पेसिफिकैशन जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को जरूर पढे।
General Specifications | Details |
---|---|
Nominal Power | 3 kW |
Peak Power | 10 kW @ 3800 RPM |
Torque (Motor/Wheel) | 56 Nm / 240 Nm |
Wheelbase | 1430 mm |
Kerb Weight | 155 kg |
Seat Height | 810 mm |
Riding Modes | 5 |
Tyres | Tubeless, Front: 110/80, Rear: 140/70 |
Suspension | Front: Telescopic, Rear: Monoshock |
Chassis | Carbon Steel Skeleton Frame |
Smart Connect | iOS and Android with Smartphone APP |
Inbuilt Port Inside Boot | Type-C, USB 3.1 * 2 |
Number of Battery | 2 |
Svitch CSR 762 Colours
CSR 762 को निर्माताओ ने तीन रंगों में लॉन्च किया है जो काफी अट्रैक्टिव दिखते है। मोटरसाइकिल को कलर एक नया लुक देते है ऐसे में कंपनी ने ध्यानपूर्वक रंगों के विकल्प उपलब्ध कराया है, जो सकारलेट रेड, ब्लैक डाईमंड और मौलटेन मरकउरी
Also Read:
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Svitch CSR 762 Electric Bike के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। टेक्नॉलजी, बॉलीवुड एवं एंटेरटैनमेंट से संबंधित अपडेट को जानने के लिए Dintimes पर बने रहे।