Tata Altroz Racer Mileage, Top Speed और Price in India: टाटा का सबसे दिलदार कार होगा जल्द ही लाँच।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tata Altroz Racer: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अभी – अभी CNG का AMT वैरिएंट लॉन्च किया है। उसको लेकर प्रत्येक भारतीय ग्राहक बहुत तेजी से Tata Altroz कार के इंतज़ार में लग गए हैं। इस कार को लेकर प्रत्येक ग्राहक इंटनेट पर Tata Altroz Price, Range को सर्च करने में लगे हुए है। तो आइये प्यारे मित्र टाटा अल्ट्रोज से जुड़े सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक में जान लेते हैं।

Tata Altroz Racer Price:

टाटा अल्ट्रोज रेसर के यदि हम प्राइस की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसके आधिकारिक साइट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऑटोमोबाइल एक्स्पर्ट व कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि इसका कीमत लगभग 10 लाख रुपये के तकरीबन होगा।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार्य का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग अलग होता है तो टाटा अल्ट्रोज रेज़र के कीमत से जुड़े। इसके अलावा कोई और भी जानकारी को यदि आप गहराई में जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी टाटा शोरूम पर विजिट कर कर पूरी जानकारी को सही तरीके से जाने और फिर अपने कार का चयन करें।

Tata Altroz रेसर Features:

टाटा अल्ट्रोज रेसर कार में कंपनी द्वारा एक दम बेहतरीन व लाजवाब फीचर की सुविधा दी गई है जिसमें की 10. 25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच TFT डिजिटल क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर हेडलैंप तथा उसके साथ रियल एस इवेंट जैसी सर्वोत्तम व्यवस्था दी गई है जो कि चालकों को यात्रियों को प्रत्येक स्थित इसे किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देती।

Tata Altroz रेसर Safety:

Tata Altroz Racer 2024

टाटा अल्ट्रोज रेसर कार में सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags और उसके साथ मैं कई ऐसी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई है जो कि प्रत्येक स्थिति में कार्य तथा उसके साथ साथ यात्री का भी ख्याल रखने में पूरी तरीके से सक्षम है।

Tata Altroz रेसर Safety Ratings:

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टाटा द्वारा निर्माण किए गए प्रत्येक कार सेफ्टी रेटिंग में सबसे ऊपर रहते हैं तो उसी प्रकार टाटा अल्ट्रोज रेसर को भी एडल्ट सेफ्टी के मामले में 5 Star मिला हुआ है ग्लोबल NCAP द्वारा।

Tata Altroz रेसर Dimensions:

टाटा अल्ट्रोज रेसर का ओवरआल लेंथ 3990 (mm), मैक्स विड्थ 1755, अल्ट्रोज रेसर कुल हाइट 1523 mm तथा उसके साथ इसका व्हील बेस 2501 mm है।

Tata Altroz रेसर Engine:

टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंजन को कंपनी द्वारा बहुत ही जोरदार बनाया गया है जिसके इंजन की क्षमता 1199 cc और 1. 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन तथा उसके साथ – साथ 3 सिलिंडर को लगाकर इंजन को बनाया गया है। इंजन द्वारा 120 PS का पावर उत्पन्न किया जाता है जो की 5500rpm पर रोटेट करता है। साथ ही 170 न्यूटन मीटर का टार्क जेनेरेट करता है जो की 1750 to 4000 rpm पर रोटेट करता है।

टाटा अल्ट्रोज Racer Brakes And Suspension:

टाटा अल्ट्रोज रेसर के ब्रेक व सस्पेंसन की अभी जानकारी आधिकारिक साइट पर अवेलेबल नहीं है। जानकारी मिलते ही हम आपको तुरंत सूचना पहुंचा देंगे। आप इसके लिए निश्चिंत रहे।

टाटा अल्ट्रोज Racer Rivals:

टाटा अल्ट्रोज रेसर का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai i20 N Line कार से हो सकता है।

टाटा अल्ट्रोज Racer Teaser:

Tata Altroz Racer

यह भी पढ़ें: केवल 18,889 EMI पर मिल रहा Tata Tigor XZ Plus CNG कार, खुशियों से भरे इस मौके पर आज ही लाइए अपने घर

Leave a comment