Tata Punch EV Vs Tata Nexon: EV और ICE से तुलना, जानिए कौन है Top कार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tata Punch EV Vs Tata Nexon: Tata Punch EV अभी – अभी टाटा मोटर्स के द्वारा लांच किया गया है जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल पर आधारित है। इसका मार्किट में On – Road प्राइस लगभग Rs. 11.71 – 16.52 Lakh रुपये है। जिसमे की आपको अनेक फीचर्स और एक बढ़िया माइलेज मिल जायेगा। Tata Punch EV से जुड़े जानकारी को और निचे दिया गया है।

Tata Nexon, टाटा का एक डीजल पर आधारित कार है जिसका वर्त्तमान में On- road कीमत लगभग 15.50 Lakh रुपये है। Tata Nexon को चार सबसे बहेतरीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया Smart, Pure, Creative, and Fearless जैसे वैरिएंट शामिल हैं। यदि आप Tata Punch EV Vs Tata Nexon लेने के लिए सोच रहे थे, उसको लेकर यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहतें है तो इस पोस्ट में पूरा सही तरीके से बताया गया है।

Tata Punch EV Vs Tata Nexon Dimensions:

टाटा पंच EV Vs टाटा नेक्सॉन के डायमेंशन के बारे में यह निम्नलिखित रूप से बताया गया है जिसमें कि टाटा punch EV का boot स्पेस 366 liters + 14 लिटर्स क्षमता है वही पर 382 लिटर्स टाटा नेक्सॉन के बूट स्पेस की क्षमता है। टाटा पंच EV Vs टाटा नेक्सॉन के length, width और height के बारे में निम्नलिखित तौर से बताया गया है।

AspectTata Punch EVTata Nexon
Length3827 mm3995 mm
Width1742 mm1804 mm
Height1615 mm1620 mm
Boot space366- liters + 14 – liters382 – liters

Punch EV Vs Nexon Features:

फीचर्स के तौर पर दोनों कारों में Tata Punch EV Vs Tata Nexonमें बहुत ही सर्वोतम्म सुबिधा प्रदना किया गया है जैसे की कुछ कॉमन फीचर्स 10. 25 inch टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10. 25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले / एंड्राइड ऑटो , एंबिएंट लाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली ORVM, सनरूफ, 6 Airbags, वायरलेस फ़ोन चार्जर, 360 deg कैमरा , इसोफिक्स माउंट्स , टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम( TPMS) जैसी फीचर की उत्तम व्यवस्था ए दी गई है जो कि ऐसे फीचर दोनों में अवेलेबल हैं। इन फिशर के बावजूद इसके अलावा कई और ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कि बहुत ही आवश्यक है।

Punch EV Vs Nexon Features
Punch EV Vs Nexon Features

AspectPunch EV empowered Plus S  LR AC FCNexon FearlessPR Plus S DT Diesel AMT
Infotainment10.25- inch touchscreen infotainment system10.25 – inch infotainment screen 
Driver display.10.25- inch digital driver’s display10.25-  inch digital driver’s display
Apple CarPlay/ Android AutoWirelessWireless
Connected car TechYesYes
Ambient lightingYesYes
Audio system YesYes
Climate controlAutomaticAutomatic
Rear AC ventsNoYes
HeadlightLED projector headlights with connected led DRLsLED projector headlights with connected led DRLs
ORVMsElectric ORVM with auto foldElectric ORVM with auto fold
Cruise controlYesYes
SunroofYesYes
Wireless phone chargerYesYes
Airbags66
360° cameraYesYes
Isofix mounts YesYes
Tire pressure monitoring system (TPMS)YesYes

Tata Punch EV Vs Tata Nexon Powertrain:

Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार में और डीजल Tata Nexon में टार्क, इंजन बैटरी , माइलेज और चार्जिंग , चार्जिंग टाइम तथा उसके साथ साथ फ्यूल इफिसिएंसी के बारे में निम्नलिखित तौर से टेबल में बताया गया है दिए गए टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पावर ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करेंगे।

Punch EV Empowered + S LR Nexon Fearless PR Plus S DT Diesel AMT
Engine1.5- liter diesel with 6 – speed AMT 
Power And Torque122 PS/190 NM115 PS/ 260 Nm
Battery Pack35 kWh
0 – 100 kmph (claimed)9.5 secondsNA
ARAI – claimed range421 km
Charging Time ( 10 to 100% using 3.3 kW charger13.5 hours
Charging time ( 10 to 100% using 7.2kw charger)5 hours
Fuel efficiency24. 08 kmpl

Tata Punch EV Vs Tata Nexon से जुड़े एक साधारण जानकारी यह पर बताइये गयी है, की आप दोनों कारों से जुड़े जानकारी है और गहराई में जानना चाहते हैं तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके पूरा सही तरीके से जानकारी को जाने और फिर अपने दोस्तों में वह लोग में इस जानकारी को शेयर करें ताकि उन्हें भी अपने कार को चुनने का अवसर प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें: Tata EV की कार punch ev दे रही जबरदस्त माइलेज, रेंज और टॉप क्लास फीचर्स

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है सबसे जानदार Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos, 2024 में हो सकता है आमने-सामने का मुकाबला

Leave a comment