Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। टेकनों भारत में एक जानी मानी कंपनी है और इसने बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर यूजर का दिल जीता है। क्योंकि कम पैसे में बढ़िया फीचर्स मिलते है टेकनों के मोबाईलो में। इसी कड़ी में फिर से धमका करने के लिए टेकनों अपने नए फोन को मोबाईल वर्ल्ड काँग्रेस ईवेंट (MWC) में लॉन्च करने वाला है। तो चलिए जानते है Tecno Pova 6 Pro 5G Full Specifications और Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India के साथ-साथ कीमत भी।
Tecno Pova 6 Pro 5G Full Specifications
जैसा की अभी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ और ना ही कोई आधिकारिक घोषणा हुआ है, आपको बता दे की सूत्रों के मुताबिक जानकारी लीक हुई है की टेकनों Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने का प्लैनिंग कर रहा है जिसमे आपको 6.78 इंच का फूल एचडी+ डिस्प्ले, 32MP का फ्रन्ट कैमरा, एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB RAM और 5G नेटवर्क कानेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
Tecno Pova 6 Pro 5G Display Quality
जैसा की आपको पता ही होगा की टेकनों अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले क्वालिटी में कभी कंजूसी नहीं करता, इसी तरह Tecno Pova 6 Pro 5G Display Quality में आपको 6.78-इंच स्क्रीन साइज़, IPS LCD डिस्प्ले टाइप, 1080 x 2460 Pixels रेसोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले जैसे कई क्वालिटी फीचर्स मौजूद होंगे जो इसे लग्जरी लुक प्रदान करेंगे।
Tecno Pova 6 Pro 5G Camera
टेकनों अपने कैमरा पर भी काफी ध्यान देता है ऐसे में Tecno Pova 6 Pro 5G Camera फीचरो में पीछे की ओर 108MP + 0.08 MP डूअल कैमरा कैमरा सेटअप जो 1440p @ 30 fps QHD विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है इसके साथ फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा होगा।
Tecno Pova 6 Pro 5G Processor
कोई भी स्मार्टफोन हो चीते जैसा रफ्तार होना उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है ऐसे में कंपनी Tecno Pova 6 Pro 5G में Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 2.2 GHz, Octa Core Processor सेटअप देखने को मिलेगा। और अब तक का सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम।
Tecno Pova 6 Pro 5G Storage & RAM
टेकनों पोवा 6 प्रो 5g स्मार्टफोन में खबरे आ रहे है की 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM के साथ 256 GB स्टोरेज देखने को मिलेगा जो इस फोन को आसानी से कोई भी एप्पस और ज्यादा मीडिया फाइल्स रखने में मदद करेगा।
Tecno Pova 6 Pro Battery Capacity
इस फोन के बैटरी कपैसिटी या बैटरी लाइफ की बात करे तो 5000 mAh की नॉन-रिमुवएबले Li-पॉलीमर जिसको कम समय में जल्दी से चार्ज करने के लिए USB Type-C 80W (वाट) का फास्ट चार्जर होगा।
Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया कि अभी यह फोन लॉन्च नहीं हुआ भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी। लेकिन जाने माने टेक दिग्गजो का कहना है की Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन, दुनिया के सबसे बड़े मोबाईल ईवेंट (MWC) जो 26 फ़रवरी 2024 को होने जा रहा है उसी दिन कंपनी ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी।
Tecno Pova 6 Pro 5G Price In India
जैसा की अब तक कई बार हमने कहा की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन आपको बता दे की लीक हुए फीचर्स और स्पेक्स के मुताबिक टेक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों का कहना है की इसका कीमत ₹15,990 होगा।
और पढे :-
- Infinix Hot 40i All Specifications & Launch Date: जल्द लॉन्च होने वाला है लुभावने फीचर्स के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन
- Tecno Spark 20 Camera Quality And Price: iPhone की बैंड बजाने आया लग्जरी लुक वाला धांसू स्मार्टफोन, देखे यहा
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India, Tecno Pova 6 Pro 5G Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।