Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 Lakh: यदि आप 2024 में ऐसे बाइक का तलाश कर रहें हैं जो की आपको एक बहेतरीन माइलेज देता हो, तो उसमे आपको कई तो Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 Lakh में आपको TVS, Bajaj और Yamaha जैसे बाइक शामिल हैं जो की आपको एक उचित भाव में रेंज के साथ – साथ लुक और फीचर्स भी मिल जाता हैं तो आइये Mileage Bike Under 1.5 Lakh के बारे में पूरा एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 Lakh in 2024
Mileage Bike Under 1.5 में सबसे अधिक माइलेज देने वाले बाइक के लिस्ट में TVS Raider 125, Yamaha FZS-FI V3, पल्सर 125 , होंडा SP 125 बाइक हैं जो की आपको जबरजस्त माइलेज के साथ एकदम मस्त का पिकप भी है। Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 देने वाले बाइक के प्राइस, फीचर्स व माइलेज के साथ लिस्ट दिया गया है जानने हेतु पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Hero Xtreme 125
Hero Xtreme 125 Price: हीरो के द्वारा निर्माण किय गए Hero Xtreme 125R बाइक का दिल्ली में कीमत लगभग आपको 95,000 – 99,500 रुपये पड़ जायेगा। कंपनी हीरो द्वारा इस बाइक को 2 वैरिएंट में ऑफर किया गया है जिसमे की Xtreme 125R IBS और Xtreme 125R ABS शामिल हैं।
Hero Xtreme 125 Mileage: Xtreme 125R बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी यह क्लैमेड किया है की यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 66 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकती है। वैसे आपको यदि माइलेज के सचाई को जानना है तो सीधे आप Showroom या तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।
Hero Xtreme 125 Features: इस बाइक में फीचर्स के तौर पर कई बेजोड़ चीज़ें प्रदान की गयी है जिसमे की सेल्फ स्टार्ट, ABS, व्हील्स टाइप, लो फ्यूल वार्निंग, डिजिटल कंसोल( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), जैसे सुबिधा प्रदान की है जो की बाइक चालक के जरूरतों को पूरा करने में अपना पूरा योगदान देता है।
Honda SP 125
Honda SP 125 Price: हौंडा SP 125 जैसे बवाल बाइक का भारत बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका मूल्य लगभग इस समय दिल्ली में On – Road कीमत लगभग 86,017 – 90,567 रुपये पड़ जाता है। और कंपनी इस बाइक को 2,938 रुपये प्रति माह EMI के रूप में भी दे रही है। हौंडा SP 125 के EMI राशि और कीमत से जुड़े और भी चीज़ें को जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।
Honda SP 125 Range: कंपनी हौंडा ने SP 125 बाइक के माइलेज का दावा करती है की यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 60 Km प्रति लीटर की दुरी तय करती है। वैसे यह माइलेज कंपनी द्वारा खुद क्लैमेड किया गया है।
Honda SP 125 Features: इस बाइक में फीचर के तौर डिजिटल कंसोल (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बॉडी ग्राफ़िक्स, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, फ्यूल, डिस्टेंस एम्प्टी इंडिकेटर जैसे और भी सुबिध्याँ प्रदान की गयी है जिससे की बाइक चालक को बाइक चलते वक़्त हर एक जरुतों की पूर्ति कर देता है।
Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125 Price: धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar 125 का कीमत दिल्ली बाजार में वैरिएंट के आधार पर 80,416 – 94,138 रुपये में लगभग मिल जयेगा। और बाइकदेखो के अनुसार यह मात्र 2999 रुपये डाउनपेमेंट पर मिल रहा है। इस बाइक को कंपनी 3 वैरिएंट में लॉन्च की होई है। वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने के लिए आप ओफ्फिसिअल साइट पर विजिट करें।
Bajaj Pulsar 125 Range: बजाज ने खुद से क्लैमेड किया हुआ है की Bajaj Pulsar 125 , 1 लीटर फ्यूल में लगभग 51.46 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकती है।
Bajaj Pulsar 125 Features: इस बाइक में फीचर्स के लिहाज से डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, LED टेल लाइट, डिजिटल ओडोमीटर, जैसे उत्तम फीचर्स की सुबिधा इसमें देकर बनाये गए हैं।
Yamaha FZS-FI V3
Yamaha FZS-FI V3 Price: Yamaha FZS-FI V3 बाइक भी Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 के लिस्ट में शामिल है जिसका की भारत में कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली में On – Road कीमत लगभग 1.22 – 1.23 Lakh रुपये पड़ जायेगा और साथ ही बाइकदेखो के अनुसार यह बाइक लगभग 4,099 रुपये प्रति माह EMI के दर पर मिलता है। तो यदि आप इस बाइक के कीमत और EMI को अपने लोकेशन में जानना चाहतें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करिए।
Yamaha FZS-FI V3 Range: कंपनी यामाहा द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की यह बाइक 1 लीटर फ्यूल में लगभग 49.31 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकती है। माइलेज को सचाई से जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम व Youtube पर सर्च करें।
Yamaha FZS-FI V3 Features: इस बाइक में फीचर्स के तौर पर एकदम कंटाप चीज़ों को लगाया गया है जिसमे की सिंगल ABS , डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, और डिजिटल ट्रिपमीटर खूब ढेरों सुबिधयें ऐसे इसमें प्रदान की गयी है जिनमें की बाइक चालक के हर एक जरूरतों के आवस्यकता की पूर्ती बड़े ही आसानी से हो जाती है।
TVS Raider 125
TVS Raider 125 Price: TVS रेडर का भारत में यदि कीमत की बात करें तो इसका मूल्य लगभग 95,219 – 1.03 लाख On – Road दिल्ली में पड़ जायेगा। वैसे कंपनी इस बाइक को 5 वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है। वेरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हैं तो आप अपने मोबाइल पे ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करके हर एक जानकारी को पूरा स्टार पूर्वक जानें।
TVS Raider 125 Range:
कंपनी TVS ने यह क्लैमेड किया हुआ है की 1 लीटर फ्यूल में यह बाइक लगभग 67 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। वैसे माइलेज की पूरी जानकारी हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करें।
TVS Raider 125 Features: फीचर के तौर पर इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, DRLs, राइडिंग मोड्स , डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे और भी चीज़ों को इसमें लगाया गया है जो की बाइक राइडर के लिए बहुत ही प्रयाप्त है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम और राज्य में भिन्न- भिन्न होता है। क्योंकि कीमत हमेशा शोरूम की लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप Top 5 Range or Mileage Bike Under 1.5 in Lakh बाइकों की कीमत को एकदम भली भाँति जानना चाहते हैं तथा उससे जुड़े और भी चीजों को एकदम विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए वहाँ पर हर एक जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता दी जाएगी।