TVS Raider 125 EMI Plan: यदि आप वर्ष 2024 में बहुत सस्ते EMI प्लान में लेने का सोच रहें थे तो आपके इंतज़ार की घड़ियाँ अब होइ समाप्त। TVS Raider मिल रहा मात्रा 5465 रुपये के EMI प्लान पर। यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है की मिल रहे TVS Raider को तुरंत EMI पर लेने का। तो आइये TVS Raider EMI Plan के समय बाइक के प्राइस, EMI प्लान, कुछ छूट, और उसके साथ – साथ बाइक के फीचर्स, परफॉरमेंस से जुड़े प्रत्येक चीज़ों के बारे में विस्तार से जान लेतें हैं।
TVS Raider 125 EMI Plan:
कंपनी TVS द्वारा TVS Raider 125 को 5465 रुपये प्रति महीना EMI पर दिया जा रहा है। EMI पर मिल रहे TVS Raider 125 के विषय में और कुछ जानना है तो आप सीधे TVS Raider ऑफिसियल साइट को सर्च करें, वहाँ पर आपको प्रत्येक जानकारी पूरा विस्तार तरीके से मिल जायेगा।
TVS Raider 125 Price in India:
TVS Raider 125 बाइक के भारतीय बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका Ex-showroom कीमत दिल्ली बाजार में ₹102,770 रुपये है और साथ ही On – Road कीमत ₹120,135 रुपये के करीब में आपको मिल जायेगा। वैसे बाइक TVS Raider 125 के राशि को और जानना चाहतें हैं तो आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें वहाँ पर आपको हर एक जानकारी पूरा गहराई में मिल जायेगा।
कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि बाइक का कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है तो यदि आप TVS Raider EMI Plan, कोई डिस्काउंट, अथवा कीमत और उसके आलावा और भी चीज़ों के बारे में पूरा बड़ियाँ तरीके से जानना है तो सीधे आप अपने नजदीकी TVS के शोरूम पर जाकर हर चीज़ों के बारे में जानिए।
TVS Raider 125 Range:
TVS द्वारा बनाये गए TVS Raider 125 बाइक का माइलेज यह है की यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 67 km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर लेती है। वैसे आप माइलेज का पूरा जाचं और पड़ताल करना चाहतें हैं तो आप Youtube, या शोरूम अथवा अपने बाइक वाले मित्र के माधयम से भी जान सकतें हैं।
TVS Raider 125 Features:
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,DRLs, राइडिंग मोड, सर्विस दुइ इंडिकेटर,डिजिटल ओडोमीटर की सुबिधा से लाश किया गया है। जो की प्रत्येक बाइक चलने वालों के हर एक जरूरत की पूर्ति करता है।
TVS Raider 125 Engine:
Raider 125 बाइक के इंजन को जोरदार बनाने के लिए 124.8 cc का बनाया गया है जो की 11.38 PS का अधिकतम पावर क्षमता उत्पन्न करता है जो की 75000 rpm पर रोटेट करता है और साथ ही 11.2 Nm का उच्चतम टार्क बनता है जो की 6000 rpm पर रोटेट करता है। जिस कारण वश यह इंजन को एक पेश देने में अपना पूरा योगदान देता है।
TVS Raider 125 Colors:
कंपनी द्वारा TVS Raider 125 बाइक को 7 सबसे खूबसूरत रंगो में लांच किया गया है जिसको केवल और केवल रंग के कारण दूर से देखते ही लोग पहचान जातें हैं। वह रंग निचे निम्नलिखित रूप से निचे दर्शाए गयें हैं।
TVS Raider 125 Colors |
Blazing Blue |
Wicked Black |
Forza Blue |
Black Panther |
Iron Men |
Fiery Yellow |
Striking Red |
TVS Raider 125 Suspension and Brakes:
Raider 125 बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक दोनों ही एकदम मखमल की तरह दिए गए हैं। यदि हम सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक गैस चार्ज को लगाया गया है। और ब्रेक के तौर पर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V: जानिए परफॉरमेंस फीचर व माइलेज में कौन बाप हैं?