Updated Suzuki Access 125: नए फीचर्स व लुक में बाजार में एकबार फिर से मचाया पूरा कोहराम, Activa का जीना हराम कर दिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Updated Suzuki Access 125: Suzuki Access 125 स्कूटर की अपडेटेड वर्शन को लेने का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका आ गया है क्योकि कंपनी सुजुकी ने Suzuki Access 125 को बाजार में कई सारे बहेतरीन फीचर्स व अपडेटेड लुक के साथ बाजार में लाया है। तो आप सब का इंतज़ार अब हुआ पूरा तरीके से खत्म Suzuki Access 125 स्कूटर को लेकर।

तो मेरे प्यारे मित्रों आइये Updated Suzuki Access 125 स्कूटर के बारे में एकदम विस्तार से जानकारी को जान लेते हैं।

नए अपडेटेड Suzuki Access 125 के फीचर्स के बारे में

नए अपडेटेड स्कूटर Suzuki Access 125 में फीचर्स के तौर पर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर के साथ में नेविगेशन, कॉल व sms अलर्ट, USB चार्जिंग के साथ में और भी कई प्रकार का व्यवस्था इसमें दिया गया है।

स्कूटर Suzuki Access 125 का बाजार में कीमत कितना है ?

कंपनी Suzuki द्वारा इस स्कूटर को तक़रीबन चार वैरिएंट में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर बेस वैरिएंट दाम 81 हजार रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 91 लाख रूपए तक जाता है। इस स्कूटर के इंजन का पावर क्षमता 124 cc है जो की 8.7 PS का पावर क्षमता व 10 Nm का टार्क जेनेरेट करता है साथ ही इस स्कूटर का पूरा वजन 103 kg है।

कृपया ध्यान दीजिये: कोई भी स्कूटर हो उसका कीमत वैरिएंट, शहर, रंग व डीलरशिप के आधार पर निर्धारित किया जाता है तो हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं की नए अपडेटेड Suzuki Access 125 को लेने से पहले आप पहले अपने नजदीकी Suzuki के शोरूम पर चले जाइये, और वहाँ से आप हर एक जानकारी को बड़ियाँ से जाने।

यह जरूर देखें: झका – झक मिल रहा है 33 हजार रूपए तक का छूट……! Hyundai Aura कार पर, पकड़ के दबोच दीजिये मिले मौके पर

अच्छा Suzuki Access 125 स्कूटर कितने का माइलेज देता है ?

नए अपडेटेड Suzuki Access 125 स्कूटर के माइलेज व रेंज को लेकर कंपनी यह क्लैमेड करती है की पूरा एक लीटर में यह स्कूटर लगभग 45 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है, परन्तु सच में आप मानकर चलिएगा ककी यह कुछ कम दुरी जायेगा।

नए अपडेटेड Suzuki Access 125 के पावरफुल इंजन के बारे में

Suzuki Access 125 बाइक 4 स्टोके व सिंगल सिलिंडर से बना हुआ है जो की 8.7 PS पावर क्षमता पर 6750 rpm रोटेट करता और 10 Nm के साथ 5500 rpm बहुत आसानी से घूमता है।

यह जरूर देखें: फुल चार्ज पर 650 Km दुरी दौड़कर बाजार में अपना मचा के रख दिया है पूरा हड़कंप BYD Seal …. ! जानिए कीमत मात्र इतना

यह जरूर देखें: Girlfriend से भी हल्का हो गया Ola S1 X का बाजार में कीमत…..मिल रहा 69,999 रूपए में, सोना भिड़ा दो धीरे से

Leave a comment