Urbn Magtag Power Bank: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। आज हम भारतीय स्वदेशी ब्रांड अर्बन द्वारा लॉन्च किये गए वायरलेस पावर बैंक (Urbn Magtag Power Bank – 5000 mAh और 10,000 mAh) के बारे में बात करेंगे। पावर बैंक आज के समय में बहुत ही जरुरतमन्द गैजेट्स बन चुका है क्योंकि ट्रैवल करते समय या बिजली न होने के समय में आपके फोन को चार्ज करने में मदद करता है और कम वजन के कारण आशानी से आप इसे लेकर कही आ जा सकते है। तो चलिए देखते है इसके किमतो और फीचर्स में क्या कुछ खास है इसबार।
Urbn Magtag Power Bank Price In India
आपको बता दे हाल ही में कंपनी ने दो मैगटैग वायरलेस पावर बैंक भारत में लॉन्च किये है अलग-अलग फीचरो के साथ अलग किमतो पर। जी हा 5000 mAh पावर बैंक(Compact MagTag Wireless Power Bank) का कीमत ₹2499 है और 10000 mAh पावर बैंक (Compact MagTag Wireless Power Bank) का कीमत ₹2999 है। इन वायरलेस पावर बैंक को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट, ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट और विजयसेल्स जैसे अनलाइन स्टोर पर विज़िट करके खरीद सकते है।
Urbn Magtag Power Bank Features
अर्बन मैगटैग वायरलेस पावर बैंक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इन नए पावरबैंको में मैगसेफ़ कमपैटिबल, 15 W (वाट) वायरलेस चार्जिंग, उनीवर्सल चार्जिंग, मैगटैग रिंग, मजबूत मैगनेटिक होल्ड, 1 साल रिप्लेसमेंट वॉरन्टी, 20 वाट वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर्स पेश किये है। सबसे खास बात आपको बता दे की ये दोनों एंड्रॉयड एवं एप्पल iOS को सपोर्ट करते है एवं दोनों में लिथीअम-पॉलीमर बटेरी उपलब्ध है, और भी अन्य फीचरो के बारे में एक-एक करके विस्तारपूर्वक जानकारी आगे सजह किये गए है।
Urbn 5000 mAh Power Bank
आपको बता दे की अर्बन का यह पावरबैंक एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है, साइज़ में काफी छोटा है जी हा क्योंकि इसकी लंबाई 90.9 mm, चौड़ाई 62.9 mm और वजन 121 ग्राम है। और सारे खास स्पेक्स नीचे सूची के रूप में दिए गए है।
- इस पावर बैंक में सिक्योर चार्जिंग और स्ट्रॉंग होल्ड के लिए कंपनी ने प्रीमियम ग्रैड का चुंबक इस्तेमाल किया है जो तेज पकड़ बनाए रखता है ताकि चलने फिरने पर भी चार्जिंग होते रहे।
- कंपनी ने पास-थ्रु चार्जिंग पेश किया है जिसकी मदद से फोन और पावरबैंक को एक ही साथ चार्ज कर पाएंगे।
- यह पावर बैंक वायरलेस के साथ-साथ वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिसके लिए Type-C इनपुट/आउट्पुट पोर्ट दिए गए है।
- सबसे खास कंपनी ने इन महत्वपूर्ण फीचरो के साथ 1 साल का वॉरन्टी भी देने का वादा किया है।
- Urbn 5000 mAh Power Bank को 10 वाट के चार्जर से चार्ज करने में 3-4 घंटे लगेंगे। और यह टैबलेट, स्मार्टफोन, हेड्फोन, स्मार्टवाच, स्पीकर के साथ कमपैटेबल है।
- 5000 mAh Compact MagTag Wireless Power Bank- मॉडल नंबर UPR050
Urbn 10,000 mAh Power Bank
आपको बता दे की अर्बन का 10000 mAh Compact MagTag Wireless Power Bank एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है और इसके फीचर्स 5000 mAh के साथ मिलते है और जो अलग है वो नीचे दिए गए है, वजन 350 ग्राम है।
- 10000 mAh Compact MagTag Wireless Power Bank- मॉडल नंबर UPR150
- यह पावर बैंक वायरलेस के साथ-साथ वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिसके लिए 20W PD (वाट), Type-C इनपुट/आउट्पुट पोर्ट दिए गए है। इस 20 वाट पावर डेलीवेरी टेक्नॉलजी के वजह से आपका फोन 50% महज 30 मिनट में ही चार्ज कर देगा।
- सबसे खास कंपनी ने इन महत्वपूर्ण फीचरो के साथ 1 साल का वॉरन्टी भी देने का वादा किया है।
- Urbn 5000 mAh Power Bank को 10 वाट के चार्जर से चार्ज करने में 3-4 घंटे लगेंगे। और यह टैबलेट, स्मार्टफोन, हेड्फोन, स्मार्टवाच, स्पीकर के साथ कमपैटेबल है।
और पढे :-
- Nothing Phone 2a Price In India Launch Date: IQOO Neo 9 Pro को टक्कर देने आया नया ब्रांड, देखे फूल स्पेसिफिकेशन्स
- Top 5 Xiaomi Upcoming Smartphone In India With Android 14 Under ₹30,000: मार्केट को दहलाने या रहे रेडमी के घातक फोन!
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे मे Urbn Magtag Power Bank 5000 mAh और 10,000 mAh के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। और इसी तरह के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सप्प ग्रुप या टेलिग्राम चैनल में जुड़े।