Vivo T2X 5G Full Details In Hindi: विवो का यह जबरदस्त फोन बाजार में मचा रहा बवाल, फीचर्स और कीमत देख उड़ जाएंगे होश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo T2X 5G Full Details In Hindi: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। आज हम चाइनीज ब्रांड विवो का जबरदस्त स्मार्टफोन जिसमे अमेजिंग कैमरा क्वालिटी, धांसू फीचर्स तीन वेरीअन्ट में मौजूद है, उसपे बात करेंगे क्योंकि नए साल के फोन भी इसको टक्कर नहीं दे सके और फिर से चर्चे में है। यह बजट स्मार्टफोन लग्जरी लुक और प्रीमियम क्वालिटी के साथ 11 अप्रैल 2023 को ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया था। तो चलिए देखते है क्या कुछ खास है इस स्मार्टफोन मे जिसके चलते 2024 में अपना दबदबा बनाए रखा है।

Vivo T2X 5G Full Details In Hindi And Price In India

Vivo T2X 5G Full Details In Hindi में देखा जाए तो आपको FHD+ डिस्प्ले, 50MP रेयर कैमरा, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 184 ग्राम वजन, 8GB RAM, फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ कंपनी ने तीन रंगों के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो ग्लिमर ब्लैक, अरोरा गोल्ड और मरीन ब्लू। इतना ही नहीं और भी कई अन्य फीचर्स है जो नीचे दिए गए है।

—Vivo T2X 5G Full Details In Hindi

Vivo T2X 5G Price In India को लेकर बताना चाहेंगे की तीन वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किया गया है। लेकिन शुरुआती कीमत ₹11,999 4 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरीअन्ट का है। और नीचे टेबल में दिए गए है।

4 GB रैम 128 GB स्टोरेज ₹11,999
6 GB रैम 128 GB स्टोरेज₹12,999
8 GB रैम 128 GB स्टोरेज₹14,999
—Vivo T2X 5G Price Flipkart

Vivo T2x 5G Camera Quality

चीनी ब्रांड विवो भारत में स्मार्टफोन केटेगरी में टॉप ब्रांडों में शामिल है, क्योंकि कंपनी बजट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स पेश करती है। जैसे Vivo T2x 5G Camera Quality की बात करे तो 50 MP + 2 MP डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8 MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ में फोटो, नाइट, पोर्ट्रेट, विडिओ, 50 MP, पनोरमा, लाइव-फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो, डॉक्युमेंट्स जैसे कई फीचरो से लैस है।

Vivo T2x 5G Display Size

विवो T2x 5G डिस्प्ले साइज़ 6.58-इंच का है, और Full HD+ LCD डिस्प्ले टाइप जिसका रेसोल्यूशन 2408 x 1080 पीक्सेल्स, 650 निट्स चमक, 60 Hz रिफ्रेश रेट, 401 ppi पिक्सेल डेन्सिटी जैसे स्पेक्स से लैस है यह विवो का T2X 5G स्मार्टफोन।

Vivo T2x 5G Battery Backup

वईवो के इस दमदार स्मार्टफोन में दमदार बैटर बैकअप मिलेगा जी हा क्योंकि 5000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर USB Type-C केबल के साथ में दिया गया है।

Vivo T2x 5G Processor Details

कोई भी फोन हो किसी भी ब्रांड का उसे चीते जैसा रफ्तार देने में प्रोसेसर का बड़ा योगदान होता है। ऐसे में आपको Vivo T2x 5G में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (विवो जल्द एंड्रॉयड 14 अपडेट T2x में लाने वाला है) और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स से लैस है।

Vivo T2x 5G Storage & RAM

विवो T2x 5G स्टोरेज और रैम के मामले में तीन वेरीअन्ट के साथ कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गए था। आपको बता दे की LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप, 4 GB + 128 GB, 6 GB + 128 GB, 8 GB + 128 GB इन तीन विकल्पो में मौजूद है।

Vivo T2x 5G Antutu Score In India

विवो T2x 5G अंतुतु स्कोर इन इंडिया की बात करे तो 389.400 (v10) स्कोर मिल है।

और पढे:-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo T2X 5G Full Details In Hindi और Price In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment