Vivo V26 Pro 5G 200 MP Camera: आज के इस नए लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। आए दिन हर स्मार्टफोन ब्रांड अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच पेश कर रहा है और एक दूसरे के बीच खुद को बेहतर साबित करने की होड लगी हुई है, ताकि आपका दिल जीत जा सके। ऐसे में चीनी ब्रांड Vivo V26 Pro 5G 200 MP Camera, 12GB RAM जैसे कई फीचर्स के साथ फिर से धमाल मचाने आ रहा है। तो चलिए देखते है वीवो v26 प्रो 5g भारत में लॉन्च की तारीख और कीमतों के बारे में।
Vivo V26 Pro 5G Price Launch Date In India
सबसे पहले आपको बता दे की इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक पता चला है की कंपनी ऐसा कुछ जल्द लाने का इरादा है। ऐसे में विवो v26 प्रो 5g भारत में लॉन्च की तारीख को लेकर खबरे आ रही है की 2024 जून या जुलाई में लॉन्च कर दिया जाएगा। जैसा की हमने बताया कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है उसी तरह किमतो को लेकर जाने माने टेक दिग्गजो का कहना है की वीवो v26 प्रो 5g भारत में ₹42,990 कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।तो चलिए देखते है की इस कीमत में क्या कुछ खास फीचर्स उपलब्ध होंगे।
Vivo V26 Pro 5G Full Specifications
वीवो v26 प्रो 5g फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एमोलेड स्क्रीन, 5000 mAh बैटरी, 200 MP कैमरा, Arm Mali Mali-G710 MC10 ग्राफिक्स जैसे कई स्पेक्स देखने को मिलेंगे इस अप्कमींग स्मार्टफोन में। इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ स्पेक्स है जो आगे विस्तार में बताए गए है।
Vivo V26 Pro 5G 200 MP Camera
विवो का यह स्मार्टफोन अपने कैमरा के कारण कुछ ज्यादा ही चर्चे में है। हम बताना चाहेंगे ऐसा इसलिए है क्योंकि 200 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा OIS के साथ और 4K @ 30 fps UHD पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है वही पर फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा भी उपलब्ध है। वाकई में ये फोन कैमरा के मामले में परफेक्ट कहलाने योग्य है।
Vivo V26 Pro 5G Display
वीवो v26 प्रो 5g डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस प्रीमियम स्मार्टफोन में।
Vivo V26 Pro 5G Battery mAh
कोई भी फोन हो पावरफूल बैटरी का होना अति आवश्यक होता ऐसे में वीवो v26 प्रो 5g में 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।
Vivo V26 Pro 5G Processor
इस अप्कमींग फोन दमदार प्रोसेसर है। जी हा 3.2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर, एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Arm Mali Mali-G710 MC10 ग्राफिक्स मौजूद है इस स्मार्टफोन में।
Vivo V26 Pro 5G RAM & Storage
यह स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज में भी किसी से कम नहीं क्योंकि 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज से होगा लैस और आपको बता दे की स्टोरेज टाइप UFS 3.1 एवं रैम टाइप LPDDR5 होने की खबरे आ रही है।
और पढे :-
- लड़कियों को दीवाना करने आया विवो का धांसू स्मार्टफोन, Vivo x100 Pro 5G Flipkart पर मची लूट, मिला टॉप रिव्यू, देखे यहा
- Vivo Y200 5g All Features: इस फोन के फीचर्स ने उड़ाये सैमसंग की नींद और लोग हुए दीवाने, देखे यहा!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo V26 Pro 5G 200 MP Camera और Vivo V26 Pro 5G Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।