Xiaomi 13 Pro 5G Discount: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नए प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है और वो भी शाऊमी ब्रांड का तो आपके लिए बढ़िया विकल्प है। जी हा क्योंकि इस फोन में लाइका कैमरा, एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon® 8 Gen 2 प्रोसेसर जैसे कई दमदार फीचर वाले फोन पे कंपनी ने ऑफर शुरू किया है। तो चलिए देखते है Xiaomi 13 Pro Discount और Xiaomi 13 Pro Full Specifications के बारे में।
Xiaomi 13 Pro 5G Discount
शाऊमी 13 प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन पे तगड़ा डिस्काउंट कंपनी ने देने का ऐलान किया है। जी हा आपको बता दे की लॉन्चिंग के समय इसका कीमत ₹79,999 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Xiaomi 13 Pro का था लेकिन अभी हाल मे ही इसका कीमत कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट पर ₹5000 घट कर केवल ₹74,999 पर आ गया है। तो चलिए देखते है की इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है।
Xiaomi 13 Pro 5G Full Specifications
शाऊमी 13 प्रो फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात किया जाए तो आपको Qualcomm Snapdragon® 8 Gen 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर, वैपर चैम्बर कूलिंग टेक्नॉलजी (3400mm² Vapor Chamber), ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 3 साल एंड्रॉयड अपडेट के साथ 5 साल सिक्युरिटी अपडेट, 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी, डॉल्बी अटमॉस डूअल स्टेरिओ स्पीकर, एंड्रॉयड 13(एंड्रॉयड वर्ज़न 14 अपडेट आ चुका है) MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट कुल दो रंगों में कंपनी ने पेश किया था। तो चलिए देखते है एक-एक करके सारे फीचर्स के बारे में।
फीचर | Xiaomi 13 Pro 5G |
---|---|
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड v13, v14 में अपग्रेड के योग्य |
डिस्प्ले | 6.73 इंच (17.09 सेंमी), 521 PPI, AMOLED, 120 Hz रिफ्रेश रेट |
कैमरा | 50 MP + 50 MP + 50 MP त्रिपल प्राइमरी कैमरा, ड्यूल-कलर LED फ्लैश, 32 MP फ्रंट कैमरा |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 जेन 2 |
रैम | 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज |
बैटरी | 4820 mAh, फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-सी पोर्ट |
Xiaomi 13 Pro 5G Camera Details
शाऊमी 13 प्रो 5g कैमरा डिटेल्स की बात करे तो कंपनी ने 50 MP वाइड ऐंगल, 50 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल, 50 MP टेलेफोटो ट्रिपल रेयर कैमरा (लाइका) सेटअप दिया है जो 8K और 4K पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है वही पर फ्रन्ट में 32MP सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इसके साथ आपको डूअल विडिओ रिकॉर्डिंग, स्लो-मोशन, नाइट टाइम लैप्स, वलौग मोड, मैजिक ज़ूम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Xiaomi 13 Pro 5G Display Size
यह लग्जरी प्रीमियम स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में 6.73-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 1440 x 3200 रेसोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 1900 निट्स चमक के साथ पंच होल डिस्प्ले जैसे सेटअप के साथ मौजूद है।
Xiaomi 13 Pro 5G RAM & Storage
Xiaomi 13 Pro 5G रैम के बारे में बात करे तो आपको 12GB रैम (LPDDR5X) और 256 GB स्टोरेज (UFS 4.0) देखने को मिलेगा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में।
Xiaomi 13 Pro 5G Battery Life
जैसा की आपको पता है की यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और लेटेस्ट स्पेक्स शामिल होंगे उसी तरह 4820mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 120W (वाट) चार्जर उपलब्ध कराया गया है।
और पढे :-
- Xiaomi 15 Pro Specifications, Launch Date And Price In India: अफवाहों से हुआ इंटरनेट मार्केट गरम, क्या सच में शाऊमी ब्रांड लॉन्च करने जा रहा नया फोन?
- Top 5 Xiaomi Upcoming Smartphone In India With Android 14 Under ₹30,000: मार्केट को दहलाने या रहे रेडमी के घातक फोन!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Xiaomi 13 Pro 5G Discount और Xiaomi 13 Pro Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।