शाऊमी ला रहा तड़कता भड़कता Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन, तय किया लॉन्च तारीख, कीमत और प्रीमियम फीचर्स देख दंग रह जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Xiaomi 14 Review In Hindi: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। चाइनीज ब्रांड फिर से लोगों को अपना दीवाना बनाने का इरादा कर लिया है। जी हा क्योंकि Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन चीन में पिछले साल नवंबर 2023 में लॉन्च कर दिया गया था अब भारत की बारी है। आपको बता दे की लाइका का कैमरा और स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लैनिंग कर रहे है तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़े क्योंकि खास तौर पर आपके लिए हमने Xiaomi 14 Launch Date In India Flipkart, Xiaomi 14 Price In India Flipkart और Xiaomi 14 Review In Hindi & Full Specifications से सम्बन्धित सारे विशेष जानकारी साझा की है।

Xiaomi 14 Launch Date In India Flipkart

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने चीन में 23 अक्टूबर 2023 को ही एक टेक मेले में लॉन्च और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी रिलीज कर दिया। और अब उन्होंने अपने ट्विटर हैन्डल यानि X से ऐलान कर दिया की Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन भारत समेत पूरे विश्व में 25 फ़रवरी 2024 (Xiaomi 14 Launch Date In India) को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 Launch Date In India Flipkart की बात करे तो लॉन्च के 2-3 दिन बाद से फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ान जैसे ऑनलाइन स्टोरो पर सेल शुरू हो जाएगी।

Xiaomi 14 Price In India Flipkart

देखिए चाइना में लॉन्च किए गए Xiaomi 14 स्मार्टफोन की कीमत ₹45,890 (CNY 3999) है। शाऊमी के सीईओ ने लॉन्च तारीख का ऐलान तो कर दिया लेकिन कीमतो लेकर अभी चुप्पी बनाई रखी है और हिंट देते हुए कहा की लॉन्च के दिन किमतो का भी खुलासा किया जाएगा।

ऐसे में अपने देश में लॉन्च होने वाले फोन की किमतो को लेकर जाने माने टेक दिग्गजो का कहना है की ₹45,890 के आस पास होगा। तो चलिए देखते है की इस कीमत पर क्या कुछ खास शाऊमी देने वाली है।

और पढे :- इंतज़ार खत्म! रेडमी ला रहा 6 GB RAM, 5000 mAh, 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, होंगे धांसू फीचर्स और लग्जरी डिजाइन

Xiaomi 14 Review In Hindi & Full Specifications

आपको बताना चाहेंगे की कंपनी का यह प्रोडक्ट फ्लैग्शिप केटेगरी के अंतर्गत आता है, यानि वर्तमान में मौजूद लेटेस्ट टेक्नॉलजी एवं फीचर्स देखने को मिलेंगे। जी हा आपने सही पढ़ा, जैसे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट, 50 MP टेलीफोटो कैमरा, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90 वाट चार्जर, डॉल्बी अटमॉस स्पीकर, 4610mAh बैटरी, 8 GB RAM, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ब्लैक, व्हाइट, रॉक ग्रीन, स्नो माउंटेन पाउडर चार विशेष कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने सारे स्पेक्स के बारे जानकारी साझा की है, जरूर देखे।

—Xiaomi 14 Review In Hindi Youtube

Xiaomi 14 Battery Life

इस फोन में कंपनी ने 4610 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ इसको चार्ज करने के लिए 90 वाट चार्जर जो 31 मिनट के अंदर 100% चार्ज कर देगा और USB Type-C केबल दिया है।

Xiaomi 14 Camera Quality

शाऊमी 14 कैमरा क्वालिटी के मामले जबरदस्त है। आपने सही सुना क्योंकि इसमे लाइका का 50 MP वाइड + 50 MP अल्ट्रा वाइड + 50 MP टेलीफोटो रेयर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं 7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps तक दोनों कैमरा विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और डूअल विडिओ रिकॉर्डिंग, स्लो-मोशन, व्लॉग मोड, डिजिटल ज़ूम जैसे कई कैमरा फीचर्स मौजूद है।

Xiaomi 14 Display Details

डिस्प्ले के मामले में भी बेहतरीन है शाऊमी 14 स्मार्टफोन, जी बिल्कुल ऐसा इसलिए, क्योंकि 6.36-इंच का स्क्रीन साइज़, LTPO ओलेड डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 1200 x 2670 पीक्सेल्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 460 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है और साथ में पंच होल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा डिस्प्ले डिटेल्स के अंतर्गत।

Xiaomi 14 Processor

प्रोसेसर के मामले में किसी से कम नहीं क्योंकि 3.3 Ghz ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। और शाऊमी का Hyper OS कस्टम UI एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पे आधारित देखने को मिल जाएगा। Adreno 750 का ग्राफिक्स भी मौजूद है।

Xiaomi 14 RAM & Storage

Xiaomi 14 RAM & Storage की बात करे तो आपको इसमे 8 GB का LPDDR5X रैम और 256 GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। और भी वेरीअन्ट होंगे जो लॉन्च के व्यक्त पता चलेगा।

Xiaomi 14 Antutu Score

शाऊमी 14 स्मार्टफोन को 1,992,387 अंतुतु स्कोर सारे फीचर्स एवं स्पेक्स को देखते हुए स्कोर दिया गया है। जो चीन में 2023 में पेश किया गया था। और यही वेरीअन्ट भारत में भी लॉन्च होगा टेक दिग्गजो का कहना है।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Xiaomi 14 Review In Hindi और Xiaomi 14 Launch Date In India Flipkart  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment