Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक धांसू स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमे लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हो तो ये पोस्ट आपके बड़े काम का हो सकता है। क्योंकि शाऊमी ब्रांड 14 सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है जिसमे अब तक का सबसे एडवांस्ड Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर के साथ बहुत कुछ उपलब्ध है। ऐसे में इस लेख को अंत तक जरूर पढे क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए Xiaomi 14 Ultra Full Specifications और Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India के बारे मे सारे जानकारी साझा किए है।
Xiaomi 14 Ultra Full Specifications
शाऊमी 14 अल्ट्रा फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिनरप्रिंट सेन्सर, एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ओलेड डिस्प्ले, 50 MP टेलीफोटो कैमरा वो भी लाइका का, 5000 mAh बैटरी 16 GB रैम जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस देखने को मिलेगा।
Xiaomi 14 Ultra Battery Life
शाऊमी ने इस अप्कमींग स्मार्टफोन में बैटरी को लेकर कोई आना कानी नहीं की है। जी हा क्योंकि 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 90 वाट फास्ट चार्जर और USB Type-C केबल मौजूद है।
Xiaomi 14 Ultra Camera
शाऊमी 14 अल्ट्रा फ्लैग्शिप स्मार्टफोन कैमरा के मामले लाजवाब है क्योंकि 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP क्वाड रेयर कैमरा सेटअप लाइका का और फ्रन्ट में 32 MP सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि 8K, 4K तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और HDR, नाइट मोड, पोर्ट्रेट, AI ब्यूटी, AI स्मार्ट स्लिमिंग, कस्टम वाटरमार्क जैसे कई कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Xiaomi 14 Ultra Display
इस फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले स्पेक्स देखने को मिलेंगे। जी हा, कलर ओलेड डिस्प्ले जिसका स्क्रीन साइज़ 6.73-इंच होगा और 1440 x 3200 पिक्सेल रेसोल्यूशन, 522 PPI पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल डिस्प्ले के साथ कर्वड डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Xiaomi 14 Ultra Processor
प्रोसेसर की बात करे तो 3.3 GHz ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर जो अभी का स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट टेक्नॉलजी है। हाइपर OS और एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, Adreno GPU का ग्राफिक्स भी होगा इस अप्कमींग स्मार्टफोन में।
Xiaomi 14 Ultra RAM & Storage
जैसा की पहले हमने आपको बताया की यह एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन है तो इसमे रैम और स्टोरेज भी तगड़े मिलने वाले है। ऐसे में 16 GB रैम-LPDDR5X और 512 GB स्टोरेज-UFS 4.0 देखने को मिलेगा जिससे आप आसानी से एप्पस और मीडिया फाइल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India
शाऊमी 14 अल्ट्रा लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करे तो कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है परंतु ग्लोबल वेबसाईट पेज पर सारे स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स अपलोड किए जा चुके है।
Xiaomi 14 Ultra Price In India
ऐसे में Xiaomi 14 Ultra Price In India को लेकर टेक दिग्गजो का कहना है की ₹74,990 कीमत होगा जो भारत मे लॉन्च कीया जाएगा।
और पढे:-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Xiaomi 14 Full Specifications और Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।