Honor Magicbook X16 Review: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप स्टूडेंट या पेशेवर हो और एक बेहतरीन लैपटॉप लेना चाहते है जो सस्ते कीमत पर सारे शानदार फीचर्स से लैस हो साथ-साथ आपके सारे जरूरतों को पूरा करता हो। तो ऑनर मैजिकबुक X16 को जरूर देखे क्योंकि अन्य ब्रांड की तुलना में जबरदस्त फीचर्स से लैस है। ऐसे में खास तौर पर आपके लिए हमने इस लैपटॉप के कीमत, रिव्यू और सारे स्पेक्स या फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Honor Magicbook X16 Launch Date In India
ऑनर मैजिकबुक X16 भारत में 13 जनवरी 2024 को ही लॉन्च किया गया है। आपको बता दे की इस लैपटॉप का 2023 वर्ज़न भी है लेकिन अब ऑनलाइन स्टोर पर केवल 2024 वर्ज़न ही उपलब्ध है।
Honor Magicbook X16 Price In India Amazon
कंपनी ने इस लैपटॉप को दो वर्ज़न में अलग-अलग किमतो के साथ पेश किया है – 8GB रैम 512GB SSD ₹46,990 कीमत पर और 16GB रैम 512GB SSD ₹48,990 कीमत के साथ ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। आगे सारे स्पेक्स को जरूर देखिएगा क्योंकि दमदार फीचर्स सस्ते कीमत पर मौजूद है इस लैपटॉप में जो बड़े-बड़े ब्रांड इतने कीमत पर नहीं देते है।
और पढ़े:- Primebook Laptop 4G Review: स्टूडेंट्स के लिए सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत और फीचर्स देख हैरान हो जाएंगे
Honor Magicbook X16 Review
ऑनर मैजिकबुक X16 रिव्यू की बात करे तो आपको एल्युमिनियम अलॉय का बॉडी, फिंगरप्रिन्ट सेन्सर (पावर बटन), फूल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड, विंडोज़ 11, 6-इंच FHD IPS एंटी-गलेयर डिस्प्ले, Intel Core i5-12450H प्रोसेसर, TUV Rheinland Low Blue Light सपोर्ट, USB और HDMI पोर्ट के साथ मिस्टिक सिल्वर कलर में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Honor Magicbook X16 Display
ऑनर मैजिकबुक X16 डिस्प्ले की बात करे तो आपको 16-इंच FHD IPS एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेसोल्यूशन 1920*1200 पीक्सेल्स है, 142 PPI पिक्सेल डेन्सिटी और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Honor Magicbook X16 Camera
आज कल आनलाइन मीटिंग और क्लास हर कोई कर रहा है चाहे वो स्टूडेंट्स हो या पेशेवर। ऐसे में इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 720 पिक्सेल का HD कैमरा दिया है और कैमरा इन्डिकेटर सपोर्ट भी।
Honor Magicbook X16 Processor
कोई भी लैपटॉप हो उसका परफॉरमेंस काफी हद तक उसमे लगे हुए प्रोसेसर पर निर्भर करता है। ऐसे में ऑनर मैजिकबुक X16 प्रो लैपटॉप में कंपनी ने 12वे जनरेशन का Intel Core i5-12450H प्रोसेसर दिया है। इसके CPU का बेस स्पीड 2 GHz और मैक्स स्पीड 4.4 GHz है। आपको बताना चाहेंगे की यह CPU 8 कोर 12 थ्रेड से लैस है इतना ही नहीं बल्कि इंटेल UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है जो गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग को बेहतर बनाता है।
इस लैपटॉप में विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ्टाइम तक फ्री शामिल है।
Honor Magicbook X16 RAM & Storage
कंपनी ने इस लैपटॉप को दो वेरीअन्ट में रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते अलग-अलग किमतो के साथ भारतीय मार्केट में पेश किए है जो नीचे टेबल में दिए गए है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे की LPDDR4x RAM टाइप और PCIe NVMe SSD टाइप मौजूद है।
8GB RAM | 512GB SSD | ₹46,990 |
16GB RAM | 512GB SSD | ₹48,990 |
Honor Magicbook X16 Battery Life
इस लैपटॉप को लंबे समय तक चलने के लिए यानि बेहतरीन बैटरी बैकअप देने के लिए ऑनर ने 42Wh का लिथीअम पॉलीमर बैटरी और चार्ज करने के लिए 65 वाट चार्जर के USB Type-C केबल भी दिया है। कंपनी दावा करती है की एक बार फूल चार्ज होने पर 9 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Honor Magicbook X16 Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।