Samsung Galaxy S21 FE 5G Details: सैमसंग एक भारत में विश्वशनीय ब्रांड है जो अपने ग्राहकों को उत्तम क्वालिटी के स्मार्टफोन देता है, जी हा आधुनिक फीचर्स के साथ आकर्षक डिजाइन। अगर आपने नए स्मार्टफोन को घर लाने का इरादा कर लिए है तो सैमसंग गैलक्सी सीरीज के S21 FE 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि यह स्मार्टफोन प्रोसेसर के दो वेरीअन्ट में उपलब्ध है और 8GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price In India
Samsung Exynos 2100 – 8GB / 128GB | ₹31,650 कीमत |
Snapdragon 888 – 8GB / 256GB | ₹32,995 कीमत |
यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में दो वेरीअन्ट में पेश किया गया है। जी हा यह फोन Samsung Exynos 2100 प्रोसेसर और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ। इनके कीमत की बात करे तो आपको दूसरा वेरीअन्ट ₹39,999 कीमत (8GB RAM 256GB स्टोरेज) पर 5 हजार डिस्काउंट के साथ मौजूद है क्योंकि इसे ₹44,999 पे लॉन्च किया गया था। लेकिन यही सेम फोन ऐमज़ान पर ₹32,995 कीमत के साथ उपलब्ध है।
वही पर पहला वेरीअन्ट Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ ऐमेज़ान पर ₹31,650 कीमत (8GB RAM 128GB Storage) पर मौजूद है।
आपको बताना चाहेंगे की Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला वेरीअन्ट जून 2023 में लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो अब यह धांसू स्मार्टफोन 8 हजार और सस्ता हो गया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Details
सैमसंग गैलक्सी S21 FE 5G डिटेल्स या फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो सैमसंग ने एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 32 MP सेल्फ़ी कैमरा, Dynamic AMOLED डिस्प्ले, 4500 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी, 8GB RAM, Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस किया है। इतना ही बल्कि आगे सारे स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया गया तो जरू देखे।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Battery Capacity
सैमसंग के इस मिडरेंज स्मार्टफोन में आपको 4500 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी USB Type-C केबल देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन 25 वाट चार्जर सपोर्ट करता है परंतु कंपनी ने अडैप्टर नहीं दिया है जिससे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Camera Quality
कैमरा की बात करे तो यह स्मार्टफोन फ्रन्ट में 32 MP सेल्फ़ी कैमरा और पीछे की ओर 12MP वाइड + 12MP अल्ट्रा वाइड + 8 MP टेलीफोटो ट्रिपल रेयर कैमरा दिया गया है। यह दोनों कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और साथ में प्रो मोड, AI मोड, 30X ज़ूम, डूअल रिकॉर्डिंग जैसे कई कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Display Quality
इस स्मार्टफोन में आपको 6.4-इंच का डाइनैमिक एमोलेड डिस्प्ले मौजूद देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2340 x 1080 पीक्सेल्स है और 120 Hz रिफ्रेश रेट। इतना ही नहीं 403 ppi पिक्सेल डेन्सिटी के साथ में 1200 निट्स बाइटनेस है जो सन्लाइट में काफी बेहतरीन विज़बिलिटी प्रदान करेगा।
Samsung Galaxy S21 FE 5G RAM & Storage
यह मिडरेंज स्मार्टफोन आपको LPDDR5 8GB RAM और UFS 3.1 128GB / 256GB Storage के साथ अलग-अलग कीमतों पर देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Processor
प्रोसेसर की बात करे तो आपको Snapdragon 888 और Exynos 2100 प्रोसेसर देखने को मिलते है जो इस फोन काफी तेज परफॉरमेंस प्रदान करते है। इसके साथ शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने Mali-G78 MP14 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
और पढ़े:- 6GB रैम 128GB वाला शानदार प्रीमियम Samsung A05 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जल्दी करे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy S21 FE 5G Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।