Samsung Galaxy A05 Review: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक विश्वशनीय ब्रांड का स्मार्टफोन लेना चाहते है जो आधुनिक फीचर्स एवं आकर्षक डिजाइन के साथ लैस हो। तो सैमसंग गैलक्सी A05 स्मार्टफोन को जररूर देखे क्योंकि न केवल 6GB रैम 128GB स्टोरेज बल्कि 5000 माह बैटरी जैसे कई खूबिया है और वो भी सस्ते कीमत पर, जी हा ₹1500 और सस्ता हो गया है।
ऐसे में इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि इस फोन के फीचर्स से लेकर कीमत तक के जानकारी को साझा किया है। और यह फोन 24 नवंबर 2023 को भारतीय मार्केट में पेश किया था।
Samsung Galaxy A05 Review
सैमसंग गैलक्सी A05 रिव्यू: आपको बताना चाहेंगे की यह एक 4G स्मार्टफोन है जिसमें आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6GB रैम 128GB इन्टर्नल मेमोरी, HD+ PLS LCD डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5000 माह बैटरी, 2 साल OS अपग्रेड एवं 4 साल सिक्युरिटी अपडेट, डॉल्बी अटमॉस स्पीकर के साथ ब्लैक, लाइट ग्रीन, सिल्वर कलर में मौजूद देखने को मिलेगा।
Samsung A05 6GB/128GB
सैमसंग A05 6GB / 128GB: यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा दो वेरीअन्ट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। शुरुआती वेरीअन्ट 6GB + 64GB ₹8,990 कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है लेकिन इस फोन का लॉन्च प्राइस ₹9999 था, वही पर 6GB + 128GB वेरीअन्ट का लॉन्च प्राइस ₹12,499 था परंतु अभी कीमत घट कर ₹10,999 (Samsung Galaxy A05 Price In India) के साथ ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट पर ₹11,299 के साथ देखने को मिलता है।
यानि कुल 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरीअन्ट पे ₹1500 का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है सैमसंग ब्रांड के द्वारा।
Samsung Galaxy A05 Display Size
सैमसंग गैलक्सी A05 डिस्प्ले साइज़: यह स्मार्टफोन 6.74-इंच HD+ PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 1600 x 720 पीक्सेल्स है। और 262 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। वाकई में यह डिस्प्ले आपको मोबाईल फोन इस्तेमाल करते वक्त शानदार अनुभव प्रदान करेगा। क्योंकि इतना बड़ा स्क्रीन साइज़ वो भी उत्तम क्वालिटी का डिस्प्ले जो मौजूद है।
Samsung A05 Processor
सैमसंग A05 प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ शानदार विडिओ स्ट्रीमिंग, गेमिंग, क्लियर पिक्चर क्वालिटी जैसे खूबीओ का आनंद लेने के लिए कंपनी ने Mali-G52 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
Samsung Galaxy A05 Camera Quality
सैमसंग गैलक्सी A05 कैमरा क्वालिटी: इस फोन में आपको पीछे की ओर 50 MP + 2 MP डूअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 8 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। यह दोनों कैमरा FHD (1920 x 1080)@60fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और 10X डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Samsung Galaxy A05 Battery mAh & Charger
सैमसंग गैलक्सी A05 बैटरी माह & चार्जर: सैमसंग के मोबाईल में आपको पावरफूल 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबले बैटरी और 25 वाट चार्जर USB Type-C केबल के साथ देखने को मिलेगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy A05 Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।