वनप्लस ने लॉन्च किया 64MP वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो DSLR कैमरा 5G फोन गरीबों की बजट में, इसके साथ मिलेगा 12GB रैम भी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Oneplus 12 5G All Details: दोस्तों, आपके लिए वनप्लस लेकर आ गया वनप्लस 12 5G स्मार्टफोन, जो आपके जरूरतों को अवश्य पूरा करेगा। जी हा इस फोन में आपको 64 मेगा पिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जो DSLR जैसा काम करता है, 5400 mAh पावरफूल बैटरी जैसे कई खूबिया देखने को मिलेंगे। यदि आप एक दमदार फोन की तलाश में है तो वनप्लस के इस फोन को जरूर देखे, चलिए विस्तार से जान लेते है इसके सारे फीचर्स और किमतो की बारे में।

Oneplus 12 5G All Details

Oneplus 12 5G All Details: वनप्लस 12 5G ऑल डिटेल्स या फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 5400 mAh बैटरी, 50 MP + 48 MP + 64 MP ट्रिपल रेयर कैमरा, LTPO एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

और पढ़े:- Oppo A17 Full Specifications: ओप्पो के इस किलर स्मार्टफोन पर ₹3,500 का भारी छूट, 5000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस

Oneplus 12 5G Camera

Oneplus 12 5G Camera: वनप्लस 12 5G स्मार्टफोन में आपको पीछे के ओर 50 MP (वाइड ऐंगल) + 48 MP (अल्ट्रा वाइड ऐंगल) + 64 MP (पेरिस्कोप) ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं बल्कि 7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps तक आप आसानी से विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है और नाइटस्केप, डॉल्बी विज़न, पनोरमा, टाइम-लैप्स जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

—Oneplus 12 5G All Details Camera

Oneplus 12 5G Battery

Oneplus 12 5G Battery: कंपनी ने 5400 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 100 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल से लैस किया है। आपको बताना चाहेंगे की यह बैटरी महज 26 मिनट में 100% चार्जर हो जाता है।

Oneplus 12 5G Display

Oneplus 12 5G Display: 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जिसका रेसोल्यूशन 1440 x 3168 पीक्सेल्स है और स्क्रीन सेफ़्टी के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। आपको बता दे की 120 Hz रिफ्रेश रेट, 510 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 4500 निट्स ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है। इसके साथ ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मौजूद है।

Oneplus 12 5G Storage & RAM

Oneplus 12 5G Storage & RAM: यह फोन दो वेरीअन्ट के साथ अलग-अलग कीमतों पर मौजूद है। जी हा 12 GB RAM + 256 GB Storage ₹63785 के साथ और 16 GB RAM + 512 GB Storage ₹69,999 कीमत के साथ फ्लिपकार्ट (Oneplus 12 5G Price Flipkart) पर मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने LPDDR5X रैम टाइप और UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किया है।

Oneplus 12 5G Processor

Oneplus 12 5G Processor: इस फोन को तेज रफ्तार प्रदान करने की लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और बेहतर गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए Adreno 750 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि एंड्रॉयड 14 वर्ज़न ऑपरेटिंग सिस्टम, डॉल्बी अटमॉस स्पीकर, अलर्ट स्लाइडर जैसे खूबिया भी देखने को मिलते है।

और पढ़े:- Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India: शाऊमी लेकर आया 10,000 mAh बैटरी और 6K LCD स्क्रीन वाला शानदार पैड

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oneplus 12 5G All Details  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment