Apple Watch SE Features: स्मार्टवाचेस अब एक मिनी स्मार्टफोन का काम करते है। जी हा वो आपके कलाई पर रहते हुए आपके सावस्थ को ट्रैक, कॉल एवं नोटिफिकेसन जैसे सुविधाये प्रदान करते है। आज के समय में कई सारे ब्रांड के स्मार्टवाचेस मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इस पोस्ट में हम एप्पल के सबसे सस्ते स्मार्टवाच एप्पल वाच SE के फीचर्स एवं कीमत के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
Apple Watch SE Flipkart Price
एप्पल के सारे प्रोडक्ट प्रीमियम क्वालिटी, लग्जरी डिजाइन, आधुनिक एवं आकर्षक फीचर्स से लैस होते है। ऐसे में एप्पल वाच SE में भी सारे अत्याधुनिक खूबिया मौजूद है जिसके कारण इसका कीमत ₹29900 फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर है।
Apple Watch SE Features
एप्पल वाच SE फीचर्स (Apple Watch SE Features) की बात करे तो आपको 18 घाटों तक बैटरी लाइफ, साइड बटन कंट्रोल सिस्टम, एल्युमिनियम बॉडी, स्पीकर, माइक्रफोन, डिजिटल क्राउन विथ हेप्टिक फीडबैक, मैग्नेटिक चार्जर, रेटिना डिस्प्ले और साथ में 1 साल का वारंटी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि हमने आगे इसके हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Apple Watch SE Battery
स्मार्टवाचेस को स्पोर्ट्स पर्सन के साथ हर कोई पसंद करता है, ऐसे में शक्तिशाली बैटरी का होना अति आवश्यक है क्योंकि अगर आप एडवेंचरस चीजे ट्राइ करते हो तो लंबे समय का बैटरी बैकअप चाहिए होगा तो कंपनी ने लिथीअम आयन पॉलीमर बैटरी दिया हा जो नॉर्मल यूज पे 18 घंटे तक चलेगा।
Apple Watch SE Display
स्मार्टवाचेस मे बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी आपको शानदार एवं क्लियर ग्राफिक्स, इमजेस दिखाता है। तो ऐसे में एप्पल कंपनी ने Retina LTPO OLED डिस्प्ले दिया है जो Ion-X front glass के साथ मौजूद है और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस जो सन्लाइट में शानदार विज़बिलिटी प्रदान करता है।
Apple Watch SE Processor
कोई भी स्मार्टवाचे हो दमदार प्रोसेसर की आवशक्ता होती है ताकि अच्छा परफॉरमेंस मिले। तो ऐसे में S8 SiP चिप के साथ 64-bit डूअल कोर प्रोसेसर दिया है। इस वाच में watchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि 32GB का स्टोरेज भी मौजूद है।
Apple Watch SE Fitness Tracking
स्मार्टवाचेस समय के साथ फिटनेस ट्रैक करने में महारत हासिल किए हुए है। आपको इसमें कलोरी काउन्ट, स्टेप काउन्ट, हार्ट रेट मानिटर, ऐल्टिमिटर, फाल डिटेक्शन, ऑप्टिकल हार्ट सेन्सर, इरेगुलर रीथ्म नोटिफिकेसन जैसे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे।
और पढ़े:- स्टूडेंट्स के लिए ऑनर ने लॉन्च कीया Honor Pad 9, लैस है जबरदस्त फीचर्स के साथ! देखे यहा
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Apple Watch SE Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।