BYD Seal Vs Atto 3 Electric Cars: यह दोनों इलेक्ट्रिक कार चाइना का ही एक बवाल कंपनी है जिसका नाम है BYD है। यह चीन में Tesla को पिछाड़ कर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहें हैं। और कंपनी BYD भारत में अपना पैर जमा चूका Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के बदौलत। और हाल ही में 5 मार्च 2024 को BYD Seal भी लॉन्च हुआ भारत में।
तो आइये मित्रों BYD Seal Vs Atto 3 के प्राइस सहित, माइलेज, फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं।
BYD Seal V/s Atto 3 का बाजार में कीमत
BYD Seal Price: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को कंपनी ने तीन वैरिएंट व चार रंगो में ऑफर किया हुआ है जिसके आधार पर यदि कीमत की बात करें तो दिल्ली में Ex- showroom दाम बेस वैरिएंट 41 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 53 लाख रुपये तक जाता है। यह कार 5 सीटर होने पर बूट स्पेस 400 लीटर क्षमता है।
Atto 3 Price: वहीं Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया गया है जिसका दिल्ली में Ex – showroom कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 34.49 लाख रुपये तक जाता है। यह कार भी 5 सीटर है जिसमे की 440 लीटर का बूट स्पेस जगह दिया गया है।
BYD Seal V/s Atto 3 का बैटरी क्षमता व चार्जिंग
BYD Seal Battery: जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की BYD Seal को कंपनी ने कई विकल्पों में बाजार में लॉन्च किया हुआ है जिसके आधार पर 61.44 kWh और 82.56 kWh का बैटरी लगाया गया है। यह बैटरी 150 kW, DC फ़ास्ट चार्जर द्वारा केवल और केवल 26 मिनट में 30 से 80 % तक चार्ज हो जाता है।
Atto 3 Battery: वहीं इलेक्ट्रिक कार Atto 3 में 60.48 kWh का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जो की कार को चलने हेतु ऊर्जा प्रदान करता है। बैटरी DC फ़ास्ट चार्ज के मदद से मात्र 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और AC चार्जर से लगभग 9 से 10 घंटो में चार्ज होता है।
BYD Seal Vs Atto 3 का माइलेज या फिर रेंज
BYD Seal Mileage or Rane: इस कार में पेश किया गया अलग – अलग बैटरी वैरिएंट के आधार पर बैटरी की दुरी 510 Km और 650 km है। लेकिन आप मानकर चलिएगा की रोड पर कुछ कम माइलेज देगा क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
Atto 3 Mileage or Range: इलेक्ट्रिक कार Atto 3 में लगे बैटरी जब फुल चार्ज हो जाती है तो पूरा 521 km तक का दुरी नाप सकती है ऐसा कंपनी का मानना है लेकिन आप अपने से अनुमान लगा लीजिये की यह वास्तव में कुछ कम माइलेज देगा रोड पर चलते वक़्त।
BYD Seal V/s Atto 3 कार में फीचर्स का सुबिधा
BYD Seal Features: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal में प्रत्येक ग्राहकों के जरूरतों को समझते हुए इस कार में फीचर्स के तौर पर 15. 6 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो फ़ोन चार्जिंग के लिए वायरलेस फ़ोन चार्जर, वेन्टीलेटेड और हीटिड फ्रंट सीट्स, जैसे और भी फीचर्स लगाया गया है जो की एकदम ही अहम् हैं।
Atto 3 Features: वहीं Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में यदि फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 12.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ में, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फ़ोन चार्जर, आटोमेटिक क्लीमटेड कण्ट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ तथा इसके आलावा और भी चीज़ें इसमें लगाया गया है।
अच्छा दोनों कारों BYD Seal V/s Atto 3 में सुरक्षा क्या है ?
BYD Seal Safety: इस इलेक्ट्रिक कार में सुरक्षा के तौर पर एकदम उत्तम सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमे की 9 Airbags, चारों तरफ ध्यान रखने हेतु 360 deg कैमरा, isofix चाइल्ड सीट, टॉप लेवल ADAS, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल व लेन कीप अस्सिट की सुबिधा प्रदान किया गया है। जो की प्रत्येक इस्थिति में इसमें बैठे व्यक्तियों के साथ – साथ कार का भी ध्यान रख देता है।
Atto 3 Safety: Atto 3 में सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 7 Airbags, ABS के साथ में EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP), हिल डिसेंट कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 deg कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड सीट, ADAS, और इसके आलावा और भी चीज़ें इसमें लगाया गया है।
BYD Seal Vs Atto 3 के बैटरी वारंटी के बारे में
BYD Seal Battery Warranty: कंपनी BYD ने कार में लगे बैटरी का वारंटी दिया हुआ है 8 साल या फिर 1,60,000 Km तक। और बोला है की इतने समय के बीच यदि कुछ भी होता है तो हम आपको तुरंत फ्री सर्विस देंगे।
Atto 3 Battery Warranty: इस कार के बैटरी वारंटी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया हुआ है ऑफिसियल साइट पर। लेकिन हम इसको लगातार खोजने में लगे हुए हैं जैसे ही यह हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।
यह जरूर पढ़ें: Holi Offers Hyundai Kona Electric Discount: भूसा के जैसा बम्पर डिस्काउंट मिला है जल्दी लेलो देता है 452 Km तक का माइलेज
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Tata Harrier Discount for Tata Employee: टाटा कंपनी में काम करने वालों के लिए 65,000 तक का कॉर्पोरेट छूट