March 2024 Tata Harrier Discount for Tata Employee: टाटा कंपनी में काम करने वालों के लिए 65,000 तक का कॉर्पोरेट छूट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

March 2024 Tata Harrier Discount for Tata Employee: भारत का सबसे बड़ा देशी कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में एक गजब का ऑफर निकाला है टाटा कंपनी में काम करने वालों के लिए। यदि आप टाटा कंपनी में काम कर रहें हैं तो आपको टाटा कंपनी स्पेशल तौर से 65,000 रूपए तक का Tata Harrier एसयूवी पर डिस्काउंट मिलेगा।

तो दोस्तों आइये “March 2024 Tata Harrier Discount for Tata Employee“, ऑफर सहित कार के कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

March 2024 Tata Harrier Discount for Tata Employee के बारे में

असल में हम आपको एक बात बताते हैं टाटा मोटर्स ने एक ऑफर लाया है एसयूवी Tata Harrier पर। कंपनी ने यह बोला है की जो व्यक्ति टाटा कंपनी में जॉब करता है उसके लिए टाटा हरियर एसयूवी पर 65,000 रुपये तक का कोपोराते छूट दिया जायेगा। और साथ ही कंपनी ने यह भी एलान किया है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही सिमित होगा।

Note: यदि आप टाटा कंपनी में काम करते हैं तो Tata Harrier के डिस्काउंट को पूरा एकदम बड़ियाँ सा जानने हेतु आप Tata Motors के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें और वहाँ से हर एक जानकारी को प्राप्त करें।

यह जरूर देखें: 2024 Hyundai Alcazar Discount: पूरा – पूरा शोरूम हिला दीजिये मिला है 35 हजार का डिस्काउंट, तूफानों से तेज भागिए

एसयूवी Tata Harrier का बाजार में कीमत

एसयूवी Tata Harrier को कंपनी टाटा मोटर्स ने चार सबसे बड़े वैरिएंट व चार रंगो में पेश किया गया है। जिसके आधार पर कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में Ex – showroom कीमत 15.49 लाख रुपये के बेस वैरिएंट से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 26.44 लाख रुपये तक जाता है।

अच्छा Tata Harrier कितने का माइलेज देता है ?

कंपनी टाटा मोटर्स इस कार के माइलेज या रेंज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 16.8 km तक का दुरी तय करेगा। लेकिन आप मानकर चलिएगा की रोड पर आपको कुछ कम देगा।

Tata Harrier कार में फीचर्स का सुबिधा

स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के जरूरतों को एकदम बखूबी समझा है तथा उसी को ध्यान में रखते हुए Tata Harrier कार में फीचर्स के तौर पर 12. 3 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस ऑटो व एप्पल कारप्ले, 10. 25 इंच फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और साथ में मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन आटोमेटिक AC, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, व वायरलेस फ़ोन चार्जिंग तथा पैनारोमिक सनरूफ की सुबिधा इसमें प्रदान की गया है।

एसयूवी कार Tata Harrier में लोगों का सुरक्षा

आप सब तो बहुत बड़ियाँ से जानते हैं की टाटा के लोहा का कोई भी तोड़ नहीं है। टाटा द्वारा बनाये गए कार सेफ्टी के मामले में सबसे आगे रहती है। यही कारण है की Tata Harrier कार में सुरक्षा के मामले में 7 उत्तम कॉलिटी का Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, चौतरफा सेफ्टी के लिए 360 deg कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे अनेकों सुबिधा इसमें लगाया गया है जिससे की कार में बैठे व्यक्ति का बहुत आसानी से सुरक्षा हो जाता है।

Tata Harrier कार के इंजन के बारे में

बहलाल हम आपको एक जरुरी बात पहले ही बता चुके हैं की Tata Harrier को कंपनी ने कई प्रकार के वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है उसी में से एक इंजन है जिसका क्षमता 1956 cc है और यह 167.62bhp के पावर क्षमता पर 3750rpm रोटेट करता है और 350Nm के टार्क पर 1750rpm से लेकर 2500rpm रोटेट करता है।

यह जरूर देखें: Holi Offers Hyundai Kona Electric Discount: भूसा के जैसा बम्पर डिस्काउंट मिला है जल्दी लेलो देता है 452 Km तक का माइलेज

यह जरूर देखें: March 2024 Volvo XC40 Recharge Discounts: बाप रे बाप 2 लाख 35 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा, मारो बुक देगा 592 Km का माइलेज

Leave a comment