Honda खा गया झटका जब देखा Hero Glamour XTEC का माइलेज और जवानी जैसे लुक व फीचर्स में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hero Glamour XTEC Range and Features: इस समय भारत में बहुत तेज़ी से Hero के गाड़ियों का डिमांड बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए Hero ने एक बहुत ही शानदार बाइक Hero Glamour XTEC को लॉन्च किया जो की 60 का माइलेज देता है साथ ही तमाम फीचर्स जैसे DRLs, नेविगेशन, डिजिटल कंसोल व ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैश किया गया है। तो आइये Hero Glamour XTEC बाइक से कीमत और उससे जुड़े और भी जानकारी को एकदम विस्तार में जान लेते हैं।

Hero Glamour XTEC बाइक का बाजार में कीमत

हीरो ग्लैमर XTEC बाइक का कीमत 88 हजार रुपये से शुरू होकर 92 हजार रुपये तक जाता है। वैसे कंपनी हीरो बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमे Hero Glamour XTEC Drum ब्रेक और Hero Glamour XTEC Disc ब्रेक शामिल है। वैसे यदि आप Hero Glamour XTEC के वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानना चाहतें हैं तो सीधे ऑफिसियल साइट पर विसिट करें।

Hero Glamour XTEC द्वारा दिया जाने वाला माइलेज

हीरो द्वारा निर्मित, Hero Glamour XTEC बाइक के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड किया गया है की 1 लीटर फ्यूल में लगभग 60 Km का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। वैसे आप मानकर चलिए की यह माइलेज कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है परन्तु आपको 50 Km से 55 Km तक का रेंज आराम से देखने को मिल जायेगा।

Hero Glamour XTEC में बवाल फीचर्स से लैश

इस बाइक में आपको कई बवाल फीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमे की DRLs, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है जो की बाइक चालक के हर एक जरूरत बहुत ही आसानी से पूरा हो जाता है।

Hero Glamour XTEC बाइक में लगा कचाका इंजन

Hero Glamour XTEC बाइक का इंजन 4 स्टोक इंजन पर आधारित है जिसका क्षमता 125 cc है और इसके द्वारा 10.84 PS पावर क्षमता और 10.6 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जिसकी मदद से इंजन को पेश देने में अपना पूरा योगदान देता है।

Hero Glamour XTEC 2024

जरूर देखें: 80 Km का माइलेज देकर Hero Splendor Plus बना गाड़ियों का राजा, चलेगा रोड पर एकदम सीना तान के

जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट

Leave a comment