April 2024 Hyundai Tucson Discount or Offers: Hyundai Tucson मिनी एसयूवी को यदि आप डिस्काउंट या फिर कम दाम पर खरीदने का आप बहुत लम्बे समय से प्लानिंग बना रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है क्योकि Trident Hyundai का ही एक शोरूम है जो की इस कार पर बहुत ही शानदार छूट ऑफर किया हुआ है।
तो मेरे प्यारे मित्रों आइये April 2024 Hyundai Tucson Discount or Offers के बारे में एकदम विस्तार से जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं।
यह जरूर देखें: फुल चार्ज पर 650 Km दुरी दौड़कर बाजार में अपना मचा के रख दिया है पूरा हड़कंप BYD Seal …. ! जानिए कीमत मात्र इतना
अच्छा भाई Hyundai Tucson पर कितने का छूट मिल रहा है ?
असल में Hyundai Tucson कार के डिस्काउंट या फिर छूट की बात करें तो Trident Hyundai नामक एक शोरूम है जो की इस कार पर 2, 00,000 लाख रूपए तक का छूट ऑफर किया हुआ है और डीलरशिप के तरफ से खास तौर से यह ऑफर है की यह छूट की राशि सिर्फ और सिर्फ 30 अप्रैल 2024 तक ही सिमित होगा। तो यदि आपको इस कार को खरीदना है तो जितना जल्द से जल्द हो सकें इसे आप लेने का प्रयत्न्न करें।
Note: सबसे ज्यादा जरुरी बात हमेशा अपने ध्यान में रखियेगा की डिस्काउंट का यह राशि शोरूम, राज्य, शहर, वैरिएंट व रंगों के आधार पर निर्धारित किया जाता है तो हम आपसे यह विनम्र निवेदन करना चाहतें हैं
की Hyundai Tucson को लेने से पहले आप एक बार जरूर अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करें।
मिनी एसयूवी कार Hyundai Tucson का बाजार में दाम कितना है ?
कंपनी Hyundai द्वारा इस कार को दो बड़े वैरिएंट व 7 अलग – अलग रंगो में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- showroom दाम 29.02 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 35.94 लाख रुपय तक चला जाता है। यह कार 5 सीटिंग वाला है जिसमे पांच व्यक्ति बहुत ही आसानी से बैठ जा सकतें हैं और यह दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है Four Wheel Drive व Front Wheel Drive .
वैसे Hyundai Tucson कितने का माइलेज या फिर रेंज दे देता है ?
कंपनी Hyundai इस कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा 1 लीटर फ्यूल में लगभग 18 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है। परन्तु यह सच्चाई में कुछ कम दुरी जायेगा क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
Hyundai Tucson कार में फीचर्स का कौन – कौन सी सुबिधा इसमें हैं ?
Hyundai Tucson कार में फीचर्स के तौर आपको अनेकों सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमें 10.25-inch टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ में 10.25-inch ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, व उसके साथ में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसे अनेकों सुबिधा प्रदान किया गया है जो की बहुत बवाल है।
Hyundai Tucson में सेफ्टी की कौन – कौन सी सुबिधा है ?
आज के समय में भारत में बहुत ही तेज़ी में रोड दुर्घटना बढ़ रही है जिस वजय से कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 स्टैण्डर्ड Airbags के साथ में 360 deg कैमरा, एडवांस सेफ्टी ADAS, ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, हाई बीम अस्सिट व लेन कीप अस्सिट जैसे अनेकों चीज़ों को लगाया गया है जो की हर एक समय में लोगों के सेफ्टी के लिए बहुत ही जिम्मेंदार हैं।
यह जरूर देखें: 59,000 रूपए तक का बवाल डिस्काउंट मिल रहा है Maruti Grand Vitara कार पर, शानदार मौका है तुरंत खरीद लीजिये
यह जरूर देखें: OnePlus Nord CE3 5G Discount Offer: 4 हजार का भारी छूट! टुकुर-टुकुर देखिए नहीं, जल्दी करे ऑर्डर