Infinix Note 30 5G Release Date: दोस्तों, आपका इस पोस्ट में स्वागत है। अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में है जो ₹15000 के नीचे धांसू कैमरा, दमदार प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाला बैटरी, और लग्जरी डिजाइन के साथ लैस हो, तो आपको इंफीनिक्स नोट 30 5G को अवश्य देखना चाहिए क्योंकि फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट पर 8,925 लोगों ने रिव्यू भी दिया है।
ऐसे में खास तौर पर आपके लिए हमने इंफीनिक्स नोट 30 5G रिलीज डेट, कीमत और सारे फीचर्स (Infinix Note 30 5G Release Date, Price, Features) के बारे में आगे बताया है, तो लेने से पहले एक बार जरूर देखे।
Infinix Note 30 5G Release Date In India
इस स्मार्टफोन को इंफीनिक्स ने भारतीय मार्केट में 22 जून 2023 को रिलीज किया था। लेकिन अभी भी ट्रेंडिंग स्मार्टफोन के लिस्ट में शामिल है और नए-नए स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है, इसके पीछे दो कारण है सस्ते कीमत पर अत्याधुनिक फीचर्स।
Infinix Note 30 5G Price Flipkart
इंफीनिक्स नोट 30 5G प्राइस फ्लिपकार्ट की बात करे तो 8GB 256GB वेरीअन्ट (Infinix Note 30 5G 8 256 Price In India) का ₹14,999 कीमत है। आपको बता दे की शुरुआती वेरीअन्ट यानि 4GB 128GB किसी भी अनलाइन स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, अगर मिलेगा तो इसी कीमत पर।
Infinix Note 30 5G Charger Watt & Battery
कोई भी स्मार्टफोन हो एक पावरफूल बैटरी जो लंबे समय तक बैकअप दे सके उसका मौजूद होना आवश्यक होता है। ऐसे में इंफीनिक्स स्मार्टफोन ब्रांड ने 5000 माह लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी, जिसको फूल चार्ज करने के लिए 45 वाट चार्जर और USB Type-C केबल दिया है।
Infinix Note 30 5G RAM & Storage
अक्सर हर ब्रांड एक फोन के कई वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए निकलता है। वैसे ही कंपनी ने दो वेरीअन्ट अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किए थे, जो नीचे टेबल में दिए गए है।
4GB RAM | 128GB Storage | ₹14,999 |
8GB RAM | 256GB Storage | ₹14,999 |
Infinix Note 30 5G Processor
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट, ऑक्टा कोर CPU जिसका प्राइमेरी क्लाक स्पीड 2.4GHz है, के सेटअप में प्रोसेसर मौजूद है। इसके साथ Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी जो बेहतरीन क्वालिटी वीडियोज़ और गेमिंग के दौरान देता है। आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी है।
Infinix Note 30 5G Camera Quality
इस फोन का कैमरा के मामले में कोई तोड़ नहीं, जी हा क्योंकि 108 MP + 2 MP+ AI Lens ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। ये दोनों कैमरा 1920×1080 @ 60 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फिल्म , ब्यूटी, पोर्ट्रेट, सुपर मोड, प्रो, स्लो मोशन, पनोरमा, डॉक्युमेंट्स जैसे कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Infinix Note 30 5G Display Size
इंफीनिक्स नोट 30 5G डिस्प्ले क्वालिटी के बात करे तो आपको 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2460 पीक्सेल्स है, 396 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 580 निट्स ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। आपको बता दे की पंच होल डिस्प्ले और साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मौजूद है।
Infinix Note 30 5G Antutu Score
इंफीनिक्स नोट 30 5G को 394,293 अंतुतु स्कोर प्राप्त है, जो सारे स्पेक्स एवं फीचर्स को टेस्ट करने के बाद दिया गया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Infinix Note 30 5G Release Date और Infinix Note 30 5G Price Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।