Oppo A17 Full Specifications: दोस्तों, आज के लेख में आप सबका स्वागत है। अगर आप भी ओप्पो स्मार्टफोन के दीवाने है या शानदार फोन के तलाश में है जो बहुत ही कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस हो, तो आपको ओप्पो A17 स्मार्टफोन पर एक नज़र अवश्य डालना चाहिए क्योंकि अभी 3500 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए ओप्पो A17 फूल स्पेसिफिकेशन्स (Oppo A17 Full Specifications) और ओप्पो A17 डिस्काउंट ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से बताया है।
Oppo A17 Price In India Flipkart
सबसे पहले हर कोई स्मार्टफोन को लेने से पहले अपना बजट तय करता है। ऐसे में ओप्पो A17 प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो ₹9,999 कीमत है। परंतु क्रोमा (Croma) ऑनलाइन स्टोर पर ₹6,399 कीमत के साथ उपलब्ध है, जिससे आप 3,500 रुपये का बचत कर सकेंगे। आपको बताना चाहेंगे की क्रोमा टाटा कंपनी का ही एक हिस्सा है।
Oppo A17 Full Specifications
ओप्पो A17 फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 5000 माह की बैटरी, 50 MP कैमरा, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, HD+ LCD डिस्प्ले, एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB रैम, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी, PowerVR GE8320 ग्राफिक्स प्रोसेसर जसे फीचर्स तीन कलर ऑप्शन लेक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, सन्लाइट ऑरेंज मे देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।
Oppo A17 Camera Quality
जैसा की आपको पता ही होगा ओप्पो अपने कैमरा के लिए बहुत जाना जाता है, क्योंकि ओप्पो के कैमरा जबरदस्त होते है। तो ऐसे में कंपनी ने ओप्पो A17 स्मार्टफोन में 50MP (वाइड ऐंगल) + 2 MP (डेप्थ कैमरा) डूअल रेयर कैमरा सेटअप में उपलब्ध है, वही पर फ्रन्ट में 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है।
आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा फूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसके साथ नाइट, फोटो, विडिओ, टाइम लैप्स, पनोरमा, स्टिकर, गूगल लेंस और विडिओ जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Oppo A17 Display Quality
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले भी बढ़िया देखने को मिलता है। जी हा 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सेल है, 269PPI पिक्सेल डेन्सिटी है, 600 निट्स ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसके साथ ही डिस्प्ले प्रोटेकसन के लिए पांडा ग्लास ओप्पो ने दिया है।
Oppo A17 Battery mAh & Charger Watt
ओप्पो के इस स्मार्टफोन का ऊर्जा स्रोत या फ्यूल टैंक का जिम्मेदारी 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी पूरा करता है, जिसको फूल चार्ज करने के लिए कंपनी ने 10 वाट का चार्जर और USB माइक्रो Type-B केबल दिया है।
Oppo A17 RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको केवल एक ही वेरीअन्ट देखने को मिलेगा। जी है 4GB LPDDR4X रैम और 64GB का स्टोरेज मौजूद है ओप्पो A17 स्मार्टफोन में।
Oppo A17 Processor
इस फोन को फास्ट चलने के लिए बढ़िया रैम दिया गया है, लेकिन तगड़े प्रोसेसर का भी होना जरूरी है। तो ऐसे में ओप्पो कंपनी ने A17 स्मार्टफोन में 2.3 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio G35 Chipset के सेटअप में प्रोसेसर दिया है और PowerVR GE8320 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी। आपको बताना चाहेंगे की इस फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम आता है।
Oppo A17 Antutu Score
ओप्पो A17 फोन को 117,445 का अंतुतु स्कोर प्राप्त है, जो इसके हर स्पेक्स एवं फीचर्स को टेस्ट करने के बाद दिया गया है। अगर हर स्पेक्स के अंतुतु स्कोर की बात करे तो CPU: 33992, GPU: 16,989, Memory: 28,215 है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo A17 Full Specifications और Oppo A17 Price In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।