iQOO Z7 Pro 5G All Specifications: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आपने एक जानदार स्मार्टफोन खरीदने का इरादा कर लिया है जिसमे तगड़ा प्रोसेसर, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी, बड़ा डिस्प्ले, बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार रैम एवं स्टोरेज हो तो आइकू Z7 प्रो 5G समार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि ये आपके जरूरतों पर खरा उतरेगा। तो ऐसे में लेने से पहले सारे स्पेक्स के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है, इसीलिए हमने स्मार्टफोन के सारे फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत के बारे विस्तार से बताया है, इस पोस्ट में।
iQOO Z7 Pro 5G Price In India
तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते है कीमत पे। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए दो वेरीअन्ट अलग-अलग कीमतों पर पेश किए गए है। जी हा, पहला 8GB+128GB ₹23,999 कीमत के साथ और दूसरा 8GB+256GB ₹24,999 कीमत के साथ।
अगर आप ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर से खरीदते है। तो आपको बता दे की एक्सचेंज ऑफर के तहत आप ₹ 15,950 कीमत पर अपना बना सकते है। लेकिन ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर निर्भर करता है की आप किस फोन से एक्सचेंज कर रहे है।
और पढ़े:- विवो के धांसू 5G फोन पे भारी छूट, मौजूद है 50MP + 8MP सेल्फ़ी कैमरा, 8GB जैसे कई शानदार फीचर्स
iQOO Z7 Pro 5G All Specifications
आईकु Z7 प्रो 5G ऑल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 3D Curved AMOLED डिस्प्ले, 64MP औरा OIS मेन कैमरा, 4600 mAh बैटरी, 8GB रैम, MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ ब्लू लागून और ग्रैफाइट मैट कुल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
iQOO Z7 Pro 5G Battery mAh
इस स्मार्टफोन में आपको बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। क्योंकि 4600 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटर जिसको जल्द फूल चार्ज करने के लिए 66 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल कंपनी ने दिया है।
iQOO Z7 Pro 5G Camera Quality
यह फोन कैमरा के मामले में भी किसी से कम नहीं, क्योंकि पीछे की ओर 64 MP मेन कैमरा + 2 MP बोकेह कैमरा के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की आप बड़े सहजता के साथ रेयर कैमरा से 4K विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन स्पोर्ट्स, नाइट, पोर्ट्रेट, फोटो, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, लाइव फोटो और डूअल व्यू फोटो जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
iQOO Z7 Pro 5G Display Size & Quality
आइकू Z7 प्रो 5G डिस्प्ले साइज़ और क्वालिटी की बात करे तो 6.78-इंच का AMOLED 3D कर्वड सुपर विज़न डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी अच्छा विसबिलिटी प्रदान करता है।
iQOO Z7 Pro 5G Storage & RAM
कंपनी ने इस फोन को दो वेरीअन्ट में पेश किया है जो नीचे टेबल में दिए गए है। आपको बताना चाहेंगे की रैम टाइप LPDDR4X है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है।
8GB RAM | 128GB Storage |
8GB RAM | 256GB Storage |
iQOO Z7 Pro 5G Processor
इस फोन के परफॉरमेंस को तेज करने के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया है और गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग एवं एडिटिंग का आनंद लेने के लिए Mali-G610 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे iQOO Z7 Pro 5G All Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।