विवो के धांसू 5G फोन पे भारी छूट, मौजूद है 50MP + 8MP सेल्फ़ी कैमरा, 8GB जैसे कई शानदार फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo V23 Battery mAh & Offer: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेने का इरादा बना रहे है जो अद्भुत बैटरी, खूबसूरत डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले, तगड़ा प्रोसेसर, प्रशंसनीय रैम और स्टोरेज, उत्कृष्ट कैमरा जैसे खूबियों से लैस हो, तो विवो ब्रांड का स्मार्टफोन विवो V23 5G को जरूर देखे क्योंकि अभी फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

ऐसे में इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स (Vivo V23 5G Full Specifications), कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से बताया है।

Vivo V23 5G Launch Date In India

विवो V23 5G समर्टफोन को भारत में 19 जनवरी 2022 को ही लॉन्च किया गया था लेकिन अभी भी ट्रेंडीग में है, और ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रहा है, जिससे आए दिन फ्लिपकार्ट पर इसका सेल बढ़ते जा रहा है। आपको बताना चाहेंगे की दूसरा वेरीअन्ट तो आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है परंतु खबरे आ रहे है की जल्द मिल मिलेगा।

और पढ़े:- 8GB रैम 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा, शानदार फीचर्स वाले विवो के स्मार्टफोन पर भारी छूट, फ्लिपकार्ट पर मची लूट

Vivo V23 Price In India Flipkart

आपको बता दे की यह फोन अभी अपने फीचरो के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर मिल रहा है। जी हा कंपनी ने शुरुआती वेरीअन्ट 8GB + 128GB का कीमत ₹29,990 रखा था लेकिन अभी डिस्काउंट के चलते फ्लिपकार्ट पर आप ₹26,749 कीमत पर खरीद सकते है यानि कुल ₹3,240 की बचत, और दूसरा 12GB + 256GB वेरीअन्ट अभी आउट ऑफ स्टॉक है।

8GB RAM – LPDDR4X128GB Storage ₹26,749
12GB RAM – LPDDR4X256GB Storage ₹34,990
नोट- 12GB 256GB वेरीअन्ट के किमतो में चेंजेस देखने को मिल सकते है।

Vivo V23 Battery mAh

इस धांसू 5G स्मार्टफोन में आपको 4200 mAh (Vivo V23 Battery mAh) की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के 44 वाट चार्जर के साथ में USB Type-C केबल दिया गया है। आपको बताना चाहेंगे की यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है लेकिन अभी एंड्रॉयड वर्ज़न 13 का अपडेट इस फोन में आ चुका है जिससे बैटरी का परफॉरमेंस और बेहतर होगा।

Vivo V23 Camera Quality

विवो के इस स्मार्टफोन ने अपने कैमरा फीचर्स से लोगों को दीवाना बना रखा है खास कर लड़कियों को, जी हा ऐसा इसलिए क्योंकि आगे की ओर 50MP + 8MP डूअल सेल्फ़ी कैमरा और पीछे की ओर 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और बोकेह विडिओ रिकॉर्डिंग, बोकेह फ्लेर पोर्ट्रेट, पोर्ट्रेट फ़िल्टर, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन जैसे अनगिनत कैमरा फीचर्स से भी लैस है।

Vivo V23 Display Quality

विवो V23 फोन में 6.44-इंच का फूल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले उपस्थित है, जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स, 409 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 90 Hz रिफ्रेश रेट है। वाकई में यह डिस्प्ले सेटअप शानदार है जो आपको यूज करते व्यक्त बेहतरीन अनुभव देगा। आपको इस डिस्प्ले का एक और खासियत बता दे की फिंगरप्रिन्ट सेन्सर लॉक एवं अन्लाक करने के लिए डिस्प्ले पर ही देखने को मिलता है।

Vivo V23 RAM & Storage

कोई भी स्मार्टफोन हो उसके परफॉरमेंस में चार चाँद लगाने का काम रैम और स्टोरेज भी करते है। जी हा क्योंकि रैम आपको सहजता से मल्टीटैस्किंग, बड़े एप्पस को चलाने में और स्टोरेज आपको मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में मदद करते है। ऐसे में कंपनी ने विवो V23 फोन को दो वेरीअन्ट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज) में अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किया था

Vivo V23 Processor

रैम और स्टोरेज स्मार्टफोन को तेज रफ्तार देने में काफी बड़ा योगदान देते है लेकिन प्रोसेसर के बिना अधूरा है। जी हा आपको विवो V23 5G स्मार्टफोन में 2.5 GHz ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर सेटअप देखने को मिलता है, जो 6nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इतना ही कंपनी ने आपको गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग का लुफ़त उठाने के लिए Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।

और पढ़े:- IQOO Z6 Lite 5G Review: 5000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम, किलर लुक के साथ सस्ते कीमत पर मचा रहा तबाही

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo V23 5G Full Specifications और Vivo V23 Battery mAh के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

—Vivo V23 5G Youtube

Leave a comment